
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को यूपी (UP) के जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का शिलान्यास किया। यह सऊदी अरब, डेनवर और डलास (अमेरिका) के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। वहीं एशिया का सबसे बड़ा व यूपी का 5वां इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। इससे आगरा-मथुरा में पर्यटन बढ़ेगा। दिल्ली एयरपोर्ट से यह 72 किमी, नोएडा से 40, और गुरुग्राम से 65 किमी दूर है। यह जीरो कार्बन उत्सर्जन वाला देश का पहला एयरपोर्ट होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा- हमारा मूल मंत्र… सबका साथ -सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वार्थ को सर्वोपरि रखा। ये लोग खुद के बारे में, फिर परिवार या फिर जहां रहते थे, उस इलाके के बारे में सोचते थे। उसी को वे विकास मानते थे। हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास यही हमारा मंत्र है।
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: मोहनिया टनल में 60 प्रतिशत लाइनिंग का काम हो गया पूरा, 1900 मीटर में बचा काम
178 विमान खड़े होंगे, सितंबर 2024 में पहली उड़ान
- 10,050 करोड़ रु. लागत पहले फेज की। कुल 4 फेज होंगे।
- 1300 से ज्यादा हेक्टेयर में फैला होगा पूरा एयरपोर्ट।
- 2024 सितंबर में यहां से पहली फ्लाइट शुरू करने की तैयारी है।
- 40 साल के लिए संचालन ज्यूरिख एयरपोर्ट को सौंपा है।
- 35 हजार करोड़ का निवेश होगा।
- 1.2 करोड़ यात्रियों की सालाना आवाजाही होने की उम्मीद है।
- 1 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना।
- 1 कार्गों सेंटर भी तैयार होगा।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: