
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) में भीषण सड़क हादसे (Massive Road accident) में 5 लोगों की मौत हो गई है. नगर थाना के नेशनल हाईवे 28 के पुरैना चौराहे पर ये हादसा हुआ. यहां कंटेनर में पीछे से कार घुस गई. कार लखनऊ से बस्ती आ रही थी. कार में 7 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई. एक बच्ची सुरक्षित निकाल ली गई है, वहीं 1 की हालत गम्भीर है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: बाउंड्री तोड़ते हुए सड़क पर आ गई बस, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को शवों को बाहर निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. कार को गैस कटर से काटा गया, जिसके बाद एक-एक करके शव निकाले गए. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक शख्स को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा एक बच्ची को सकुशल बचा लिया गया है.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: