
यूपी के कन्नौज से बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पर एक दुल्हन से शादी के लिए दो दूल्हे बारात लेकर (Kannauj Two Groom For One Bride) पहुंच गए. जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. खास बात ये है कि दूसरी बारात देखकर दुल्हन भी बहुत खुश थी. गनीमत ये रही कि बिना किसी लड़ाई झगड़े के ही पंचायत की मदद से ये तय हो गया कि लड़की की शादी कौन से दूल्हे के साथ की(Panchayat Give Decision For Marriage) जाएगी.
दरअसल कन्नौज के सौरिख थाने के ककलापुर गांव में एक लड़की की शादी की रस्में चल रही थीं. दूल्हा उसके दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचा जिसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. शादी की रस्मों के बीच ही वहां पर एक और दूल्हा बारात लेकर पहुंच गया. दूसरी बारात देखते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गए. खात बात ये है कि दूसरे दूल्हे को देखते ही दुल्हन बहुत खुश (Bride Happy to See Another Groom) हो गई.
एक दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचे दो दूल्हे
आपको बतादें कि दूसरा दूल्हा कोई और नहीं बल्कि दुल्हन का प्रेमी था. और पहले दूल्हे को दुल्हन के परिवार ने पसंद किया था. परिवार की पसंद के दूल्हे के साथ शादी की रस्में चल रही थीं लेकिन दूसरे दूल्हे के वहां पहुंचते ही रंग में भंग हो गया. परिवार ने इस बात की पुलिस को तुरंत खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दूल्हा और दुल्हन को हिरासत में ले लिया. वहीं दोनों पक्षों में बातचीत शुरू हो गई.
हैरान कर देने वाली बात ये है कि दुल्हन के प्रेमी की शादी भी तय हो चुकी थी. 23 मई को उसकी शादी किसी और से होनी थी लेकिन वह अपनी प्रेमिका के गर बारात लेकर पहुंच गया. अब मामला ये था कि शादी किसके साथ होगी. परिवार चाहता था कि शादी उसके तय किए गए दूल्हे के साथ हो जब कि दुल्हन चाहती थी कि प्रेमी के साथ उसकी शादी की जाए.
पंचायत ने प्रेमी से कराई लड़की की शादी
आखिरकार पंचायत को इस बात का फैसला करना पड़ा. पंचायत के फैसले के मुताबिक दुल्हन की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी गई. वहीं पहले दूल्हे के परिवार ने दुल्हन के परिवार का दिया हुआ सामान वापस कर दिया इसके साथ ही दुल्हन के परिवार ने भी दूल्हे के परिवार का दिया हुआ शगुन उनको वापस लौटा दिया. और फिल्मी स्टाइल में दोनों की शादी हो गई.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: