पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Today) में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है और आज यानी 16 मई के नए रेट जारी हो गए हैं. सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (BPCL) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (HPCL) ने नए रेट जारी कर दिए हैं. इसके साथ राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 99.02 रुपये और डीजल 91.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जबकि मध्य प्रदेश में पहले से पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर है. यही नहीं, देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 92.58 रुपये हो गए हैं. वहीं, डीजल 27 पैसे बढ़कर 83.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है. बहरहाल, सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं. इसी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम में 18 से 29 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल 24 पैसे बढ़कर 92.58 रुपये और डीजल 27 पैसे बढ़कर 83.22 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
बता दें कि 9 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.18 रुपये और डीजल 2.49 रुपये प्रति लीटर हो महंगा चुका है. वहीं, बिहार की राजधनी पटना में पेट्रोल 94.79 रुपये और डीजल 88.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
जयपुर में शतक के करीब पेट्रोल
बता दें कि मई महीने में 9 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ चुके हैं. इसके साथ जयपुर में पेट्रोल 99.02 रुपये और डीजल 91.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 100.63 रुपये और डीजल 91.59 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 90.37 रुपये और डीजल 83.60 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
जबकि रांची में पेट्रोल की कीमत 89.57 रुपये और डीजल 87.90 रुपये प्रति लीटर है.यही नहीं, मुंबई में पेट्रोल 98.88 और डीजल 90.40 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 94.31 और डीजल 88.07 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 92.67 और डीजल 86 रुपये, तो बंगलुरु में पेट्रोल 95.66 रुपये और डीजल 88.22 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
हर दिन बदलती हैं कीमतें
बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: