भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले दो महीने से पेट्रोल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही हैं। यहां पेट्रोल के साथ ही गैस और दाल के दाम भी बढ़ रहे हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल (Madhya Pradesh Capital Bhopal Petrol Price) में प्रीमियम पेट्रोल 101.11 रुपए और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में 101.38 रुपए प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है।
यह भी पढ़ें – MP NEWS: सीधी में बड़ी ही दर्दनाक घटना में मृतकों की संख्या 53 हुई
प्रदेश में एक वक्त तक अनूपपुर और मंडला (Anuppur and Mandla) जिले में सबसे महंगा पेट्रोल बिक रहा था। लेकिन रीवा (Rewa) जिले ने मंडला को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया। यहां सामान्य पेट्रोल के दाम 100 रुपए होने से एक पैसे की दूरी पर हैं। राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी का कहना है कि उनके 20 साल की नौकरी में उन्होंने आज तक इतना महंगा पेट्रोल नहीं बेचा। वहीं पेट्रोल भरवा रहे लोगों का मानना है कि सरकार को चाहिए कि पेट्रोल के दाम कम हो।
यह भी पढ़ें – MP NEWS: महंगाई की आग से आम आदमी को अब ये टैक्स करेंगे जेब ढीली
जानें अपने शहर का दाम
Rewa Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 103.29 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 99.87 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 90.29 रुपए प्रति लीटर
Indore Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 101.38 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.25 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.91 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ें – MP NEWS: पुराने कलेक्ट्रेट भवन की भूमि पर अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया कब्जा
Bhopal Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 101.11 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.20 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.84 रुपए प्रति लीटर
Gwalior Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 101.09 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.17 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.81 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ें – MP NEWS: बाणसागर घोटाले में बयान देने से पहले अधिकारी ने मांगी सुरक्षा
Jabalpur Petrol Price
पावर पेट्रोल – 101.16 रुपए प्रति लीटर
सामान्य सादा पेट्रोल – 98.24 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.90 रुपए प्रति लीटर
Mandla Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 102.67 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 99 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 89.59 रुपए प्रति लीटर
Ratlam Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 101.03 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.03 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88 .70 रुपए प्रति लीटर
यह भी पढ़ें – Jammu and Kashmir: शोपियां मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर
Mandsaur Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 102.34 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 98.66 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल – 89.27 रुपए प्रति लीटर
Dindori Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 102.51 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 99.59 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल – 90.14 रुपए प्रति लीटर
Sagar Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 100.86 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 97.83 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 88.43 रुपए प्रति लीटर
Anuppur Petrol Price
प्रीमियम पेट्रोल – 103.90 रुपए प्रति लीटर
सामान्य पेट्रोल – 100.53 रुपए प्रति लीटर
डीजल – 90.29 रुपए प्रति लीटर