
भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानी एमपी बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं। एमपी बोर्ड द्वारा किये गए बदलावों में एक बड़ा बदलाव ये है कि, इस बार के सत्र में सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी। यानी परीक्षा में फेल होने वाले छात्र सप्लीमेंट्री देने के बजाय आगामी तीन माह बाद दोबारा से मुख्य परीक्षा दे सकेंगे। तो आइये जानते हैं एमपी बोर्ड द्वारा परीक्षा के संबंध में क्या बदलाव किये हैं…।
यह भी पढ़ें – सोने-चांदी के कारोबारी से करोड़ों रुपये लूट मुम्बई जाते एमपी में पकड़े गये लुटेरे
एमपी बोर्ड ने परीक्षा के लिये किये गए हैं ये बदलाव
- मार्कशीट में अब पूरक नहीं लिखा जाएगा
- सप्लीमेंट्री आने पर मार्क शीट पर स्टार भी अंकित नहीं होगा।
- परीक्षा में कम अंक आने पर छात्रों को परसेंट सुधारने का भी मौका दिया जाएगा।
- सभी विषयों की परीक्षा के लिए छात्र दोबारा परीक्षा दे सकेंगे।
- दोनों परीक्षाओं में से जिस परीक्षा में ज्यादा अंक होंगे उसे मान्यता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें – CBSE Exam: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित, पढ़िए पूरी शेड्यूल
यहां से डाउनलोड करें टाइम टेबल
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं, 12वीं की परीक्षा के लिए एमपी बोर्ड के 2021 सत्र के टाइम टेबल को हाल ही में जारी कर दिया है। संबंधित छात्र एमपीबीएसई 10वीं और 12वीं डेटशीट 2021 को आधिकारिक वैबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर टाइम टेबल को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र: 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप के जगह पिलाया सैनिटाइजर, बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस तरह रहेगा 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा शेड्यूल
- कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से 15 मई तक आयोजित रहेंगी।
- कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 मई से 18 मई तक चलेगी परीक्षाएं।