
मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कल यानी 16 मई को अपना जन्मदिन (Vicky Kaushal Birthday) मनाया. इंडस्ट्री के दोस्त से लेकर एक्टर के फैंस ने इस खास दिन के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. लेकिन जिसकी शुभकामनाएं पर पूरे दिन सभी की निगाहें टिकी रहीं वह थीं कैटरीना कैफ. फैंस यह कयास लगा रहे थे कि अफेयर की खबरों के बीच कैटरीना विक्की को विश करेंगी या नहीं?
विक्की कौशल (Vicky Kaushal Katrina Kaif) को कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है. कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टग्राम स्टोरी में विक्की की फोटो लगाते हुए उनको विश किया है. कैटरीना ने विक्की की एक हंसते हुए की शानदार फोटो शेयर की है. इस फोटो को शेयर करते हुए कैटरीना ने लिखा है जन्मदिन मुबारक को विक्की हमेशा ऐसे ही हंसते रहो. बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के अफेयर की बातें एक लंबे समय से चल रही हैं. कई बार विक्की को कैटरीना के अपॉर्टमेंट के नीचे भी देखा गया है. ऐसे में अब कैटरीना ने विक्की के लिए पोस्ट कर अपनी अफेयर की खबरों को और हवा दे दिया है.
विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) फिल्म में नजर आएंगे. ये फिल्म भारत के महान सैनिक फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है. इसके अलावा वो ‘सरदार उधम सिंह’ (Sardar Udham Singh) पर आधारित फिल्म में भी काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं कैटरीना ‘मैरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा कैटरीना बॉलीवुड फिल्म ‘फोन भूत’ में भी नजर आने वाली हैं. इस मूवी में कैटरीना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में होंगे.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: