
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) की फ़िल्म ‘दंगल’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात करने वाली एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने इस फ़िल्म में अपने एक्टिंग से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके बाद वह फ़िल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में नजर आई थीं। हालांकि इस फ़िल्म ने बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नही दिखाया और बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।
इसी बीच फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने एक बहुत बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने रिजेक्शन, भद्दे कमैंट्स से झूझने से लेकर अपने फाइनेंसियल परेशानियों का सामना करने तक पर बात की थी। यही नही इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया था कि कैसे महज 3 साल की उम्र में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी और इन चीजों ने उन्हें अंदर से प्रभावित किया था।
इसे भी पढ़ें :- Giorgia Andriani ने किया सनी लियोनी के क्लोथिंग लेबल में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट, देखिये तस्वीरें
3 साल की उम्र में एक्ट्रेस के साथ हुई थी छेड़छाड़
उस दर्दनाक घटना को याद करते हुए फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने बताया था, ‘जब मैं सिर्फ तीन साल की थी, तब मेरे साथ छेड़छाड़ की गई थी। यह पूरे यौन शोषण के मुद्दे पर एक कलंक है। यही वजह है कि महिलाएं और यहां तक कि जीवन में शोषित होने के बारे में खुलकर नहीं बोल पाती हैं। मुझे उम्मीद है आज दुनिया बदल गई है। इसके बारे में लोग अधिक जागरूक और शिक्षित है। पहले तो यह कहा जाता था कि इसके बारे में बात मत करो। लोग इसके बारे में अलग तरह से सोचेंगे।’
इसे भी पढ़ें :- Ajay Devgn के बॉलीवुड करियर मे इन 6 अभिनेत्रियों के साथ रहे हैं संबंध, कंगना से इलियाना तक है शामिल
एक्ट्रेस से सेक्सुअल फ़ेवर
वही अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने बताया कि उन्हें कई बार ऐसे लोग मिले जो उनसे सेक्सुअल फेवर के लिए बोलते थे। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैंने भी कास्टिंग काउच का सामना किया है। मैं उन स्थितियों में रही हूं जहां मुझे बताया गया है कि मुझे काम केवल सेक्स के सहारे मिल सकता है। कई बार लोगों ने मुझसे काम छीन लिया है। कई बार मेरे साथ ऐसा हुआ कि मैं जानती थी कि मैं ये फिल्म कर रही हूं लेकिन किसी के रेफरेन्स की वजह से मुझे रिप्लेस कर दिया गया।’
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: