
नई दिल्ली। भारत (India) में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले में आज मंगवार (09 मार्च) को गिरावट दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) द्वारा जारी किए गए मंगलवार के आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15,388 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 77 मौतें हुई हैं। 24 घंटे में 15,388 कोरोना नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,12,44,786 हो गई है।
वहीं 77 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या देश में अब तक 1,57,930 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 16, 596 लोग डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 1,87,462 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,99,394 है। देश में कुल 2,30,08,733 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
यह भी पढ़ें – लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी के मालिक ओलिवियर दसॉ की विमान हादसे में मौत
पिछले एक हफ्ते से कोविड-19 के एक दिन में 18 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। 8 मार्च को भी कोरोना के 18,599 नए केस सामने आए थे और 97 नई मौतें हुई थीं। रविवार (07 मार्च) को भी कोरोना वायरस के 24 घंटे में 18,711 नए केस सामने आए थे और 100 मौतें हुई थी। वहीं शनिवार (6 मार्च) को भी कोरोना के 18,327 नए मामले सामने आए थे और 108 लोगों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें – Nita Ambani ने लांच किया डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘हरसर्किल’
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक (जो 8 मार्च को जारी किए गए थे) देश में एक दिन में सामने आ रहे है कोरोना वायरस के नए मामलों में से 86.25 फीसदी मामले 6 राज्यों से हैं। जिसमें महाराष्ट्र (Maharashtra), केरल (Kerala), पंजाब (Punjab), कर्नाटक (Karnataka), गुजरात (Gujarat) और तमिलनाडु (Tamil Nadu) हैं। इन्ही 6 राज्यों से सबसे ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – MP NEWS: शिवराज सिंह ने महिला सफाई कर्मचारियों के साथ लगाई झाड़ू
मंत्रालय ने कहा, महाराष्ट्र , केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु में कोविड-19 के हर दिन सामने आने वाले नए मामलों की संख्या में वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दैनिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है उनके साथ केंद्र नियमित तौर पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकें कर रहा है।