कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को सातवें चरण के चुनाव के तहत 34 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया। मालदा (भाग एक), कोलकाता दक्षिण (Kolkata South), मुर्शिदाबाद (Murshidabad) (भाग एक), पश्चिम वर्द्धमान (West Bardhaman) (भाग एक) और दक्षिण दिनाजपुर (South Dinajpur) जिलों के 34 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 86,78,221 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें 44,44,634 पुरुष, 42,33,358 महिलाएं और 229 तीसरे लिंग के मतदाता हैं।
निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव के पूर्व के चरणों में हुई हिंसा के मद्देनजर सातवें चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन इकाई ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए इस चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 796 कंपनी तैनात करने का फैसला किया है। अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 (Covid-19) रोधी प्रोटोकॉल का कड़ा अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें – Mp News: Corona Case की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में 3 मई कोरोना कर्फ्यू
तारीख बढ़ी आगे
उन्होंने कहा कि सातवें चरण में 12,068 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। सभी की नजरें भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र पर होंगी जहां से तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी मौजूदा विधायक हैं और वह इसी क्षेत्र की निवासी हैं। मुर्शिदाबाद (Murshidabad) और पश्चिम वर्द्धमान (West Bardhaman) जिलों के नौ-नौ, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा जिलों के छह-छह तथा कोलकाता दक्षिण के चार विधानसभा क्षेत्रों में 12,068 मतदान केंद्रों में सुबह सात बजे से शाम साढ़े छह बजे तक मतदान होगा।
समसेरगंज और जंगीपुर में दो उम्मीदवारों के निधन के बाद इन दोनों सीटों पर मतदान को स्थगित कर दिया है। इन दोनों सीटों पर मतदान के लिए 16 मई की तारीख तय की गई है। इस चरण में शहर के दक्षिणी हिस्से, खासकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के गढ़ भवानीपुर की सीटों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित होगा।
बनर्जी इस बार नंदीग्राम से चुनावी मैदान में उतरी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में शामिल सोवनदेब चट्टोपाध्याय को भवानीपुर से उम्मीदवार बनाया है। भाजपा ने अभिनेता से नेता बने रुद्रनील घोष को इस सीट से खड़ा किया है।
यह भी पढ़ें – Delhi Corona News: दिल्ली में श्मशान घाट फुल, अंतिम संस्कार पार्कों में किया जायेगा
भाजपा ने रासबिहारी से लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा को तृणमूल कांग्रेस के देबाशीष कुमार के खिलाफ खड़ा किया है। कोलकाता पोर्ट क्षेत्र में राज्य के मंत्री एवं शहर के महापौर फरहाद हकीम के सामने भाजपा के अवध किशोर गुप्ता और कांग्रेस के मोहम्मद मुख्तार की चुनौती होगी। इनके अलावा बालुरघाट (Balurghat), मालदा (Malda), चंचल (Chanchal), हरिश्चंद्रपुर (Harishchandrapur), लालगोला (Lalgola), मुर्शिदाबाद (Murshidabad) और फरक्का (Farakka) क्षेत्रों पर भी लोगों का ध्यान केंद्रित रहेगा।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Mp News: इंदौर शहर में Remdesivir Injection के नाम पर ग्लूकोज बेच दिया
- Corona News: जबलपुर नगर निगम ने संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार पर लगाई रोक
- Vidisha News: पति को अपनी पत्नी के लिए ऑक्सीजन बेड नहीं मिला तो हाईजैक कर ली एंबुलेंस
- Corona Update: देश में 1 दिन में 3.40 लाख से ज्यादा कोरोना केस, जबकि 2767 लोगों की मौत हुई
- Mp News: भोपाल और ग्वालियर से एयरफोर्स के विमान से रांची जाएंगे ऑक्सीजन टैंकर
- Bharat Biotech की Covaxin के रेट पर तय कर दिए गए है, जानिए क्या है रेट
- Corona Update: Jammu Kashmir में 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में लगेगा वैक्सीन
- Corona infected लड़की को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया Sonu Sood