TMKOC साल 2008 से प्रसारित हो रहा है।

TMKOC आज भी दर्शकों का हॉट फेवरेट टीवी सीरियल है।

दया बेन का किरदार हर घर में बहुत पसंद किया जाता है।

2017 में मैटरनिटी लीव पर जाने के बाद से दया ने इस शो में वापसी नहीं की है।

मेकर्स दिशा को शो में लाने में सफलता नहीं मिली।

दिशा के पति शर्ते ने रखी हैं, मान लेते हैं तो दिशा शो में कमबैक करेगी। 

दिशा को 1 एपिसोड का डेढ़ लाख रुपए और सिर्फ 3 घंटे ही काम करेंगी।

सेट पर ही एक नर्सरी हो जहां बच्चा अपनी नैनी के साथ रह सके।

सीरियल के मेकर्स यह शर्त मानते हैं या इन्हें सिरे से खारिज कर देते है।