TMKOC कई सालो दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।

टीवी सीरियल में एक से बढ़कर एक किरदार नज़र आते हैं।

दया बेन का किरदार घर-घर में पॉपुलर है।

सीरियल के मेकर्स द्वारा कई बार दिशा को अप्रोच किया गया था।

एक्ट्रेस ने कमबैक में रूचि नहीं दिखाई।

दिशा एक तगड़ी नेटवर्थ की मालकिन हैं।

दिशा की नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए के आस-पास है।

दिशा करोड़ रुपए की मालकिन है।

दिशा के पास लग्जरी कार से लेकर शानदार घर है।