![UP: रातों - रात 7 एडीजी का ट्रांसफर, इन जिलों में नए एडीजी का ट्रांसफर 2 mp news now](https://mpnewsnow.com/wp-content/uploads/2021/02/242-mnn.jpg)
यूपी में गुरुवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। शासन ने मैराथन मंथन के बाद आधी रात को तीन ज़ोन के एडीजी समेत 7 एडीजी बदले हैं। इससे पहले देर रात दो दर्जन से ज्यादा आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सात जिलों में नए जिलाधिकारी तैनात किए गए थे।
यह भी पढ़ें – Weather Update: कई राज्यों में 6 से 20 फरवरी के बीच हो सकती है बारिश
आपको बता दें कि देर रात कानपुर, आगरा, और गोरखपुर (Kanpur, Agra, and Gorakhpur) में नए एडीजी की तैनाती की गई है। अजय आनंद अब पीएसी के एडीजी होंगे। बिनोद कुमार सिंह को सुरक्षा की ज़िम्मेदारी मिली है। दावा शेरपा सीबीसीआईडी और जय नारायण सिंह को पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है।
यह भी पढ़ें – 16 करोड़ के इंजेक्शन से जिंदगी की जंग जीतेगी पांच महीने की तीरा
अंबेडकरनगर समेत 7 जिलों के डीएम बदले
प्रदेश सरकार ने देर रात अंबेडकरनगर व बलिया के डीएम सहित 13 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सात जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं। छह जिलों के डीएम को हटा दिया गया है। उनकी तैनाती की कार्रवाई चल रही है।
यह भी पढ़ें – PM Modi के काम को सराहा WHO ने, कहा- भारत में तेजी से हुई कोरोना की रोकथाम
हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को बलिया जिले की कमान सौंप गई है। विशेष सचिव सिंचाई प्रियंका निरंजन को डीएम जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को डीएम हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को डीएम भदोही, गोरखपुर विकास प्राधिकरण में सीईओ संजीव रंजन को डीएम संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्राधिकारी सैमुअल पाल एन. को डीएम अंबेडकरनगर बनाया गया है।
यह भी पढ़ें – नोएडा में एक कंपनी में गैस सिलेंडर फटा, एक कर्मचारी की मौत
जिलों में तैनाती पाने वाले ये सभी अधिकारी 2013 बैच के आईएएस हैं। 2009 बैच की आईएएस अधिकारी व हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को डीएम बलिया तथा 2012 बैच की आईएएस अधिकारी व अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली डा. विभा चहल को एटा का डीएम बनाया गया है
यह भी पढ़ें – MP: महाकालेश्वर की भस्म आरती के दर्शन शुरू होने जा रहे हैं, ऑनलाइन होगी बुकिंग
जालौन से डा. मन्नान अख्तर, भदोही से राजेंद्र प्रसाद, संभल से अविनाश कृष्ण सिंह, अंबेडकरनगर राकेश कुमार मिश्रा-द्वितीय, बलिया से हरी प्रताप शाही व एटा से सुखलाल भारती को हटाए जाने के बाद तैनाती की कार्रवाई देर रात तक जारी थी।