इस बच्‍ची ने अनुपम खेर से कुछ ऐसी बातें कि बिना वीडियो देखें नहीं रह सकेंगे

images 1

Anupam Kher ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक बच्‍ची से बातचीत का वीडियो शेयर किया है। दो मिनट के इस वीडियो में चाहत राजावत नाम की इस बच्‍ची ने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिनसे अनुपम प्रभावित हुए बिना ना रह सके। देहरादून की रहने वाली बाल कलाकार चाहत राजावत ने अपने विचारों से अभिनेता अनुपम खेर का दिल जीत लिया। दस वर्षीय चाहत से बातचीत का वीडियो अनुपम ने अपने फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट में साझा किया है। इन दिनों निर्माता विवेक अग्निहोत्री वेब सीरीज की शूटिंग के लिए यूनिट के साथ मसूरी में हैं।

कोरोना के मुश्किल में अगर छूट गई है जॉब, तो अच्छा मौका है जॉब पाने का पढ़िये पूरी जानकारी

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अनुपम खेर ने शूटिंग के दौरान फुर्सत के पलों में सीरीज में बाल कलाकार के तौर पर काम कर रही चाहत के साथ कुछ समय बिताया। चाहत ने अनुपम को बताया कि वह अभिनेत्री बनना चाहती है, लेकिन उसका उद्देश्य राष्ट्रवादी बनकर देश और धर्म की रक्षा करना है। अनुपम ने चाहत से पूछा ‘यह विचार आपके अपने हैं या किसी के सिखाने पर ऐसा बोल रही हैं।’ चाहत ने जवाब दिया कि यह उसके अपने विचार हैं। आप जिस प्रोफेशन में हों, लेकिन राष्ट्रवादी होना बहुत जरूरी है। चाहत ने अनुपम को याद दिलाया कि ‘जब अफजल गुरु को फांसी हुई तो देश विरोधी नारे लगाने वालों को आपने बहुत डांटा था। तब मुझे बहुत अच्छा लगा था।’ चाहत के विचारों से प्रभावित अनुपम का यह वीडियो खूब पसंद हो रहा है।

मुंबई में सुरेश रैना-गुरु रंधावा सहित कई सितारे गिरफ्तार, मिली जमानत

Leave a Comment