Rewa: बर्ड फ्लू की आशंका पर चिड़ियाघर और सफारी का लिया सेंपल

Rewa: बर्ड फ्लू की आशंका पर चिड़ियाघर और सफारी का लिया सेंपल

रीवा। महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव चिडिय़ाघर एवं ह्वाइट टाइगर सफारी में बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए फिर से कई सेंपल लिए गए हैं और जांच के लिए भेजे गए हैं। पशु चिकित्सा विभाग से एक टीम गठित कर रीवा से मुकुंदपुर के लिए भेजी गई जहां पर कई पक्षियों का सेंपल लेने के साथ ही परिसर के उन तालाबों के पानी का भी सेंपल लिया गया है जहां पर जानवर भी पानी पीते हैं।

यह भी पढ़ें – UP में दरोगा और दो सिपाहियों ने की 30 लाख की लूट, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सेंट्रल जू अथारिटी आफ इंडिया ने आशंका जाहिर की है कि चिडिय़ाघरों में बाहर से आने वाले पक्षियों के जरिए बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल सकता है। कुछ दिन पहले ही एक कबूतर परिसर में मृत पाया गया था, जिसके बाद चार खुले में विचरण करने वाले पक्षियों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

यह भी पढ़ें – MP: सरकारी जमीन पर नहीं कर सकेगा कोई कब्जा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

चिडिय़ाघर और ह्वाइट टाइगर सफारी के उन स्थानों से पक्षियों के सेंपल एकत्र किए गए हैं जहां पर वह बैठते हैं। इन स्थानों पर पक्षियों की बीट और पंख आदि एकत्र कर जांच के लिए सेंपल भेजा गया है। साथ ही चिडिय़ाघर के थामिन डियर बाड़े के तालाब का पानी भी जांच के लिए भेजा गया है।

इसी तरह ह्वाइट टाइगर सफारी के भीतर स्थित दोनों तालाबों के पानी का सेंपल लिया गया है। हालांकि इनदिनों सफारी के तालाबों में पानी नहीं भरा जा रहा है लेकिन जो पानी है उसे खुले में घूमते हुए बाघ-बाघिन द्वारा पीने की संभावना को ध्यान में रखते हुए सेंपल लिया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि बर्ड फ्लू के वायरस केवल पक्षियों तक सीमित नहीं रहते, यह दूसरे जानवरों में भी फैल सकते हैं।

यह भी पढ़ें – भारत से बांग्लादेश और नेपाल को भेजी कोरोना वैक्सीन की खेप

11 सेंपल जांच के लिए भेजे गए: चिडिय़ाघर और सफारी में कुल 11 सेंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जिसमें आठ पक्षियों के और तीन तालाबों के पानी के सेंपल शामिल हैं। चिडिय़ाघर में कोई पक्षी पालतू नहीं है लेकिन यहां पर जलीय पक्षियों के साथ ही अन्य खुले में विचरण करने वाले पहुंच रहे हैं। परिसर में तालाबों के साथ ही नाले भी स्थित हैं। पक्षियों में प्रमुख रूप से कामन किंगफिशर, ग्रीन बी ईटर, मोर, पोंडहेरांस, तोंता, इंडियन कोर्मोरेंट, धनेह, टिटहरी आदि शामिल हैं।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – PM Modi ‘पराक्रम दिवस’ समारोह के अवसर पर कोलकाता जाएंगे, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सीजेडए को भेजी जा रही रिपोर्ट: जानकारी मिली है कि चिडिय़ाघर प्रबंधन बर्ड फ्लू को लेकर उठाए जा रहे हर एहतियाती कदम की जानकारी सेंट्रल जू अथारिटी आफ इंडिया को हर दिन भेज रहा है। पूर्व में भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। यदि उक्त रिपोर्ट पाजिटिव आएगी तो चिडिय़ाघर को लेकर नए निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं। मुकुंदपुर में भले ही कोई पक्षी नहीं हैं लेकिन यहां के जानवरों की सुरक्षा को लेकर एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Comment