रीवा जिले के जनपद पंचायत गंगेव अंतर्गत ग्राम पंचायत नदना का मामला, जहां गांव में समस्याओ का अम्बार लगा हुआ है, कहते है गांव का पहला विकास सड़क है, लेकिन नदना गांव में विकास शून्य है, जी हाँ गांव में ना सड़क है ना ही किसी प्रकार कि शासन कि योजनाओ का लाभ ही ग्रामीणो को मिलता, जिससे ग्रामीणो को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़े – पत्नी और बेटी को 3 दिन तलाशा, शव मिलते ही फरार
यह भी पढ़े – जबलपुर-नागपुर हाइवे पर खड़े टैंकर में टकराई कार, 3 महिलाओं समेत 5 की मौत
ग्राम पंचायतो में सरपंच, सचिव और विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई विकास का कार्य नही कराया जा रहा,यहां सैकड़ो ग्रामीण कई वर्षो से 12 मासी कच्ची सड़क में बड़ी कठिनाइयो के साथ सफर करते है, कच्ची सड़क होने से बरसात के समय गांव तक मोटर सायकल य अन्य वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है, यदि कोई बिमार पड़ जाए तो गांव तक एम्बूलेंस नही पहुँच पाती, बस्ती से 2 किलोमीटर दूर ही मुख्य सड़क मॉर्ग है,, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा कच्ची सड़क में एक ढेला तक नही डलाया गया, वही पंचायत भवन खंडहर हो गया है, पंचायत भवन कि शासकीय चीजे जो पंचायत कि थी।
यह भी पढ़े – IND VS AUS: क्या भारत की बैटिंग सुधारने ऑस्ट्रेलिया जाएंगे राहुल द्रविड़? जानें राजीव शुक्ला का जवाब
यह भी पढ़े – CM Shivraj ने 3 पुलिसकर्मियों को किया नौकरी से निलंबित, SP का तबादला
वह कर्मचारी घर उठा लें गए और गांव वालो से चोरी हो जाना बता दिया गया, ग्रामीणो ने बताया कि एक भी शासकीय योजना का लाभ किसी को नही मिल रहा, शौचालय, pm आवास, वृद्धा पेंशन जैसे अन्य महत्वाकांझी योजना के लाभ से हितग्राही वंचित है, यहां सरकारी राशि से भवन बनाए गए, जिनकी वर्तमान हालत खंडहर में तब्दील हो चुका है, लेकिन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी और ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव ग्रामीणो की समस्या और ग्राम विकास पर कोई ध्यान नही दें रहे, वही ग्रामीण अब परेशान होकर आंदोलन का मन बना लिए है।