रीवा। बीहर उन्नत सेतु के पार देकहा से पडरा तक सड़क निर्माण कार्य के चलते आवाजाही में लोगों को पसीना छूट रहा है। उखड़ी सड़क की परेशानी से बचने के लिए लोगों ने रास्ता बदला। जिससे एजी कॉलेज मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। शनिवार की शाम यहां स्थिति यह रही कि विक्रम पुल पर ट्रैफिक जाम हो गया। यहां लोग आधे से एक घंटे तक फंसे रहे। शहर में मॉडल
सड़क का काम चल रहा है। इस समय ढेकहा से पडरा तक सड़क के एक ओर निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में पूरा ट्रैफिक एक ही तरफ से चल रहा है। एक ही तरफ से आवाजाही होने की वजह से जाम की स्थिति निर्मित होती है। वहीं धूल से भी लोग परेशान हो रहे हैं। ऐसे लोग जिन्हें पडरा जाना है, या उधर से जय स्तंभ की ओर आना है वे एजी कॉलेज मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण इस मार्ग में ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक हो गया है।
इसे भी पढ़ें :- इस एथनिक वियर में एक्ट्रेस Shivika Dewan फैन्स को देती हैं परफेक्ट देसी कुड़ी वाइब्स
ट्रेन पकड़ने वालों को हुई परेशानी
ऐसे लोग जिन्हें ट्रेन पकडनी थी और इस मार्ग का उपयोग किया, उनकी संस थम रही। दो घंटे से ज्यादा समय तक इस मार्ग पर टेफिक रेगता रहा। स्थिति यह रही कि यहां से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया।
शादियों का सीजन होने से ट्रैफिक बढ़ा
इस समय शादियों का सीजन है। इस वजह से शाम से ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है। शादियों में शामिल होने के लिए जो लोग निकले, वे इस जाम से परेशान हुए। वैवाहिक समारोह के लिए टेंट आदि का सामान भी इस जाम में फंसा।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: