Rajasthan News: धसगई सड़क नीचे गिरी ऑटो, लोगों के ऊपर गिरी ट्रैफिक लाइट

Rajasthan News: धसगई सड़क नीचे गिरी ऑटो, लोगों के ऊपर गिरी ट्रैफिक लाइट

जयपुर। शहर का सबसे महंगा और सबसे ज्यादा पाॅश इलाका…. जी हां सी-स्कीम की बात हम कर रहे हैं। यहां पर आज बड़ा हादसा हुआ। दरअसल अचानक तेज आवाज के साथ सड़क धंस गई और उस पर चल रहा ऑटो करीब बीस फीट नीचे जा गिरा। सवेरे छह बजकर दस मिनट पर यह हादसा हुआ और इसके ठीक बाद कोने पर लगी ट्रैफिक लाइट भी ऑटो पर आ गिरी। ऑटो में चालक के साथ ही एक युवती भी सवार थी।

यह भी पढ़ें – MP: UG and PG की सेमेस्टर परीक्षा की गाइडलाइन जल्दी आएगी

दोनो गंभीर घायल हो गए। हादसा माॅर्निंक वाॅक कर रहे कई लोगों के सामने हुआ तो उनमें से कुछ ने अपनी जान जोखिम में डालकर ऑटो से चालक और युवती को बाहर निकाला और बाद में दोनो को एंबुलेंस से एसएमएस हॉस्पिटल भेजा। बाद में अशोक नगर पलिस मौके पर पहुंची। गौरतलब है कि यह वही जगह है जहां पर जून 2017 में नमक के बोरों ने भरा हुआ एक ट्रक एक कार पर पलट गया था। कार में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – राष्ट्रपति Joe Biden के शपथ समारोह में नेशनल गार्ड के 200 जवान कोरोना पॉजिटिव

सीवर लीकेज कर रहा था: स्थानीय लोगों का कहना था कि काफी समय से सीवर की मेन लाइन लीकेज कर रही थी। चैराहे के नजदीक से गुजरने के दौरान दुर्गंध आने पर कई बार संबधित विभाग को बताया भी लेकिन बात नहीं बनी। आज सवेरे जब हादसा हुआ तो सारा माजरा खुलकर सामने आ गया। सीवर की लाइन से पानी रिसने के कारण जमीन के नीचे पोल हो गइ्र। गनीमत रही कि यहां से आज सवेरे कोई बड़ा वाहन नहीं गुजरा नहीं तो हादसा और ज्यादा भयावह हो सकता था। गौरतलब है कि बीजेपी मुख्यालय, रोडवेज मख्यालय और कुछ ही दूरी पर बहुत से सरकारी कार्यालय होने के कारण यहां हमेशा भीड़ भाड रहती है। बसों और अन्य बडे वाहनों की भी रेलम पेल रहती है।

Leave a Comment