नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection) का कहर जारी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोल लगवाई। इसी के साथ कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का तीसरा दौर शुरू हो गया। कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली पहुंचे।
बता दें कि पुदुचेरी की सिस्टर पी निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) लगाई।
यह भी पढ़ें – आम जनता की जेब पर भारी पड़ेगा दूध, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर मिलेगा दूध?
बेफिक्र होकर लगवाएं टीका
टीका लगवाने के बाद पीएम मोदी ने ट्विट कर जानकारी दी कि उन्होंने कोरोना की पहली डोज लगवा ली है। उन्होंने वैक्सीन के बारे में कहा कि देश के वैज्ञानिकों गौरवान्वित करने वाला काम किया है। उन्होंने देशवासियों से कहा कि सभी लोग बेफिक्र होकर कोरोना वैक्सीन लगवाएं। साथ ही देश को कोरोनामुक्त बनाने के लिए आगे आने की अपील की।
यह भी पढ़ें – Indore: सम्राट खोलेगा ड्रग माफियाओं का राज, विदेशी लड़कियां-हथियार का शौकिन
वैश्विक लड़ाई को दी मजबूती
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने केविड 19 (Cavid 19) के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए कम समय में सराहनीय काम किया है। जो वैक्सीन लेने के लिए योग्य उन से अपील करता हूं कि टीका लगवाएं।