आज के इस आर्टिकल में हम आपको Pi Network पर मोबाइल वेरिफिकेशन कैसे करते है उसकी पुरी जानकारी के बारे में बात करेगे। उसे पहले Pi Network के बारे में थोड़ी सी जानकारी के बारे में बात कर लेते है।
Pi Network, बिटकॉइन (Bitcoin) की तरह एक क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) हैं। Pi Network एक Digital Currency या Cryptocurrency है जो आपको अपने मोबाइल से Mining करके Pi Coin Earn करने का मौका देती है। यह अब तक की सबसे पेहली Cryptocurrency है,जिसे मोबाइल पर भी Mine करने का Option Provide करती है,यानि पिछली किसी भी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) में मोबाइल फ़ोन पर माइनिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
इसे भी पढ़ें :- Pi Network Review: जानिए Pi Network की पूरी जानकारी, कब होगा लॉन्च कितनी होगी कीमत
PI Cryptocurrency को Stanford University California में पढ़ने वाले 3 PHD Graduates ने मिलकर मार्च 2019 में तैयार किया था। Cryptocurrency माइनिंग की प्रक्रिया काफी जटिल और खर्चीली होती है, माइन करने के काफी पावरफुल कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है लेकिन Pi को माइन करने के लिए आप को किसी Powerful Computer, GPU या Graphic Card की जरुरत नहीं है बस आप अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं. PI Network App को फ्री में google प्ले स्टोर या IOS से download कर अपने स्मार्टफोन से Mine (Earn) कर सकते हैं।
Pi Network पर मोबाइल वेरिफिकेशन कैसे करे ?
इसे भी पढ़ें :- Bitcoin के अलावा बेस्ट 10 CryptoCurrency की जानकारी
- सबसे पहले आप को अपना Pi App को Open करना होगा।
- उसके बाद आप को मेन्यू (Menu) बटन दबाएँ होगा।
- Menu Open हो जायेगा आप को कई ऑप्शन मिलेगा उसमे से सबसे नीचे प्रोफाइल (Profile) ऑप्शन पर आप को क्लिक करना होगा।
- प्रोफाइल (Profile) ऑप्शन ओपन होने के बाद आपको Account Verification के नीचे Phone Number लिखा होगा उसी के बगल में वेरीफाई (Verify) ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद Verify your phone number लिखा आयेगा उसके बाद आप को सबसे नीचे Manual instruction पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको Manual steps लिखा मिलेगा, अब आपको 4 डिजिट का एक नम्बर मिलेगा Text of the SMS के नीचे इस 4 डिजिट नम्बर को SMS कर भेजना है लिखे किसी भी एक इंटरनेशनल नम्बर पर उसके बाद आप का Pi App में मोबाइल वेरिफिकेशन हो जायेगा।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: