नई दिल्ली। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से 2016 के ‘पनामा पेपर्स लीक से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब पांच घंटे पूछताछ की। वे दोपहर में ईंडी दफ्तर पहुंची थीं और शाम सात बजे बाहर आई इंडी ने पहले ही उनसे पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर ली थी। इससे पहले ऐश्वर्या के पति अभिषेक से पूछताछ की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश के कुछ प्रतिष्ठित मंदिर
खोजी पत्रकारों की अंतराष्ट्रीय संस्था आईसीआईजे द्वारा पनामा की कानूनी फर्म मोसेक फोंसेका के रिकॉर्ड की जांच में दुनियाभर के अमीरों द्वारा कर बचाने के लिए टेक्स हैवन देशों में दौलत को छुपाने का खुलासा हुआ था। पनामा पेपर्स नाम से जाने गए इस मामले में 193 देशों से जुड़े सेलिब्रिटी के नाम शामिल थे जिन्होंने कथित तौर पर विदेशों में पैसा जमा किया।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: