MP News: डरा रहा डेंगू बीते 49 दिन में 8017 केस 25 लोगों की मौत

MP News: डरा रहा डेंगू बीते 49 दिन में 8017 केस 25 लोगों की मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालात यह हैं कि सितंबर के बाद से अब तक यानी बीते 49 दिन में पूरे प्रदेश में इस संक्रमण से 8017 लोग संक्रमित हो चुके हैं यानी औसतन हर दिन डेंगू के 163 केस मिल रहे हैं। ग्वालियर में स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। वहां अब तक 2200 से ज्यादा केस मिल चुके हैं, जबकि 7 लोगों की मौत हुई है। दैनिक भास्कर की पड़ताल बताती है कि प्रदेश में अब तक 25 लोगों की मौत के पीछे की वजह को डेंगू या इससे जुड़े लक्षण बताए जा रहे हैं।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि सरकारी रिकॉर्ड डेंगू से सिर्फ पांच मौतों की ही पुष्टि कर रहा है। सरकारी आंकड़े बता रहे हैं। कि डेंगू के ताजा केस मिलाकर इस साल अब तक 13707 केस सामने आ चुके हैं। सितंबर में यह आंकड़ा 5690 था। साफ है कि सिर्फ 49 दिन में ही यह संख्या दोगुना से ज्यादा हो गई। एक अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच ही 4 हजार 71 केस बढ़ है। यह वो समय था जब तमाम बड़े त्योहार हुए डेंगू के मामलों में देश में मध्यप्रदेश का सितंबर और अक्टूबर में तीसरा स्थान था। उत्तर प्रदेश लगातार नंबर वन हुआ बना है लेकिन यहां तें मप्र से कम है।

इसे भी पढ़ें :- Actress Sehnoor ने जताया अपनी सिज़्ज़्लिंग फिगर का राज़, बताया अपना फिटनेस मंत्रा

11 जिलों में ज्यादा केस

  • ग्वालियर (Gwalior) – ग्वालियर कुल 2227 डेंगू केस। सीएमएचओ के अनुसार दो मौतें, जबकि 7 लोगों की मौत हो चुकी।
  • भोपाल (Bhopal) – भोपाल सरकारी आंकड़ा 709 केस और मौत एक भी नहीं।
  • इंदौर (Indore) – इंदौर 957 मरीज, एक मौत।
  • उज्जैन (Ujjain) – उज्जैन 973 केस सामने आए हैं। डॉक्टरों के अनुसार यह संख्या तीन गुना तक हो सकती है।
  • सागर (Sagar) – सागर सरकारी आंकड़ा 362, निजी अस्पतालों में 2500 मरीज
  • छतरपुर (Chhatarpur) – छतरपुर अधिकारिक आंकड़ा 65, इलाज करा चुके 236 लोग।
  • दमोह (Damoh) – दमोह 256 केस”श्रौत नहीं।
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- Andhadhun actress Rashmi Agdekar की 5 क्लोज अप पोर्ट्रेट तस्वीर जो आपको उनकी सुंदरता पे करदेगा घायल

  • टीकमगढ़ (Tikamgarh) – टीकमगढ़ 274 केस की पुष्टि।
  • रतलाम (Ratlam) – रतलाम 412 मामले। 11 की मौत, जो रैपिड कार्ड टेस्ट में पॉजिटिव रहे। सरकारी रिकॉर्ड में एक भी मौत नहीं।
  • मंदसौर (Mandsaur) – मंदसौर सरकारी आंकड़ा 12811 निजी लैब व अस्पताल के अनुसार 7 हजार से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। सरकारी आंकड़ों में कोई मौत नहीं, जबकि 3 की जान जाने की पुष्टि।
  • नीमच (Neemuch) – नीमच 520 मरीज। निजी लैब व अस्पतालों के अनुसार 1 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मिले चुके हैं। 3 मौतें, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में शून्य।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment