भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) (MP Board) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा (High School and Higher Secondary Certificate Examination) (नियमित/स्वाध्यायी) के टाइम टेबल में आंशिक संशोधन किया गया है। नवीन परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार अब हाईस्कूल का गणित का पर्चा 15 मई के बजाय 19 मई को होगा। इसी तरह हायर सेकंडरी का 11 मई को होने वाला बायोलाजी का पर्चा 20 मई को, भारतीय संगीत का 18 मई को होने वाला पर्चा 11 मई को और इंफोरमेटिक प्रेक्टिसेस का 12 मई को होने वाला पर्चा 21 मई को होगा।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रवि सिंह ने बताया कि इस संबध में शनिवार को एक बैठक लेकर जानकारी दी गई है। 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई एवं 12वीं की एक मई से 21 मई तक आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षाओं में कोरोना गाइडलाइन का विशेष रूप से पालन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्री बोर्ड और प्रेक्टिकल परीक्षाओं के संबध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि कोरोना के कारण इस बार परीक्षाओं का आयोजन कराना माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए एक बड़ी चुनौती है। इसी को लेकर तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Corona Update: एक दिन में 2173 पॉजिटिव, 2 लाख 93 हजार के पार संक्रमितों की संख्या, 10 की मौत
टाइम टेबल
हाई स्कूल, सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित, स्वाध्यायी)
30 अप्रैल- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय एवं तृतय भाषा सामान्य
01 मई – एनएसक्यूएफ (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय
03 मई- सामाजिक विज्ञान
04 मई- विशिष्ट भाषा-उर्दू, तृतीय भाषा सामान्य
05 मई-विशिष्ट भाषा संस्कृत,द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य
06 मई- तृतीय भाषा सामान्य मराठी,गुजराती,पंजाबी,दिल्ली।
08 मई- विज्ञान
11 मई- विशिष्ट भाषा अंग्रेजी, द्वितीय एवं तृतीय भाषा सामान्य अंग्रेजी
19 मई- गणित
यह भी पढ़ें – Covid-19: केंद्र सरकार ने कहा- कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बद से बदतर हो रहे हैं
हायर सेकंडरी व हायर सेकंडरी व्यावसायिक परीक्षा कार्यक्रम
01 मई- विशिष्ट भाषा हिंदी, द्वितीय भाषा सामान्य हिंदी
03 मई-विशिष्ट भाषा संस्कृत,द्वितीय भाषा सामान्य संस्कृत
04 मई-फिजिक्स, एनिमल हसबेंड्री मिल्क ट्रेंड
05 मई- विशिष्ट भाषा ऊर्दू, द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी
08 मई- नेशनल स्क्रिल्स क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क के समस्त विषय
10 मई- भूगोल, स्टिल लाइफ एंड डिजाइन
20 मई- बायोटेक्नोलॉजी
12 मई-समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, होमसाइंस, इनवायरमेंट एजुकेशन एड। रूलर डेवलपमेंट,ड्राइंग एडं डिजाइन
13 मई- कैमिस्ट्री, इतिहास, व्यावसाय अध्ययन, एली ऑफ साइंस एंड मैथमेटिक्स यूजफुल फॉर एग्रीकल्चर
17 मई- मेथमेटिक्स
18 मई -राजनीति शास्त्र
20 मई- बायलॉजी
21 मई- इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिसेस
यह भी पढ़ें – COVID-19: Corona Positive लोगों के लिए MP में नई गाइडलाइन जारी
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: