MP: 25 कड़कनाथ चूजे की मौत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

mpnewsnow.com

मंडला। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर रसैयादोना ्रग्राम पंचायत स्थित पोल्ट्री फार्म हाउस में एक ही दिन में 25 कड़कनाथ चूजों की मौत हो गई। इससे न केवल संचालक चिंतित हो गया, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया क्योंकि जिले में बर्ड फ्लू एलर्ट घोषित है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में चूजों की मौत ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को भी परेशानी में डाल दिया।

यह भी पढ़ें – Covid-19 के खिलाफ आज से टीकाकरण, PM Modi करेंगे उद्घाटन

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पोल्ट्री फार्म अखिल पटेल ने सुबह जब अपने हाउस में देखा तो चूजे मरे हुए थे। इसकी जानकारी उन्होंने कृषि वैज्ञानिम व पशुचिकित्सकों को दी। पशुचिकित्सक भी बिना देर किए पोल्ट्री फार्म पहुंचे और जानकारी ली। अधिकारियों के अनुसार, जांच में पाया कि चूजों की मौत का कारण अत्यधिक ठंड रही। पिछले तीन दिनो से जिले में अचानक ठंड भी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें – Itel Vision 1 Pro ने भारत में लॉन्च किया स्मार्टफोन, कीमत 6,599 रुपए

वैज्ञानिकों ने भी लिया संज्ञान में: कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विशाल मेश्राम ने भी मामले को संज्ञान में लिया और जांच पड़ताल के बाद जानकारी दी कि पोल्ट्री फॉर्म में लगभग एक माह पूर्व 80 कड़क नाथ के चूजे पाले गए थे जो कि 200 से 300 ग्राम के हो गए हैं। पिछली रात को अचानक पड़ी ठंड के कारण चूजों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें – Gwalior: खुशखबरी बंद पैसेंजर ट्रेनें जल्द दौड़ेंगी पटरी पर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

मेश्राम ने बताया कि ठंड से बचने के लिए स्वाभाविक रूप से चूजेे एक कोने में एकत्रित होकर एक दूसरे के ऊपर चढऩे लगते हैं। जिससे कमजोर चूजेे दब जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। यही कारण पोल्ट्री फार्म में भी देखने को मिला है। मेश्राम ने बताया कि संचालक अखिल पटेल से बात करके उपाय बताए गए हैं। फिलहाल 200-200 वाट के बल्ब लगाने व हीटर की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। ठंड में चूजे का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होता है।

यह भी पढ़ें – Corona Vaccine: जानिए देश में कोरोना वैक्सीनेशन किसको लगेगी किसको नहीं, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नहीं मिले बर्ड फ्लू के लक्षण: इस संबध में पशुचिकित्सा सेवाएं उपसंचालक एमएल मेहरा का कहना है कि सूचना मिलते ही टीम भेज दी गई थी। जांच में ठंड से मरने की जानकारी लगी है। पोल्ट्री फार्म में अन्य चूजे भी हैं जिनमें बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए हैं। बाकी चूजे स्वस्थ हैं। किसी प्रकार की चिंता करने की बात नहीं है। मुर्गी पालकों से अपील की गई है कि ठंड के समय विशेष ध्यान दें। जहां चूजे हैं उस स्थान को चारों तरफ से पैक करके रखें व अंदर भी पर्याप्त गर्मी की व्यवस्था बनाई जाए।

Leave a Comment