ग्वालियर-चंबल संभाग में कंक्रीट मिक्सर में बना मालपुए का घोल, 20 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में परोसा खाना, देखें वीडियो

ग्वालियर-चंबल संभाग में कंक्रीट मिक्सर में बना मालपुए का घोल, 20 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में परोसा खाना, देखें वीडियो

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल संभाग में शनिवार को ऐसे महा भंडारे का आयोजन हुआ, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. यह भंडारा करीब 2 लाख लोगों के लिए आयोजित किया गया था. भंडारा इतना विशाल था कि सभी के लिए भोजन प्रसादी बनाना आसान नहीं था. इसलिए बड़ी-बड़ी मशीनों का इस्तेमाल किया गया. प्रसादी के लिए मालपुए का घोल जहां कॉक्रीट मिक्सर में तैयार किया गया, वहीं पूड़ी, सब्जी और बाकी चीजों के लिए 20 ट्रैक्टर ट्रॉलियों का इस्तेमाल किया गया. करीब 100 गांवों से लोग दूध, सब्जी और आटा लेकर भंडारे में पहुंचे. जब भंडारा शुरू हुआ तो एक पंगत में हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ली.

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- MP के रानी कमलापति, कटनी और रीवा से चलने वाली ये ट्रेनें रद्द कर दी गई, देखें लिस्ट

गौरतलब है कि मुरैना जिले के क्वारी नदी के किनारे बसे मौनी बाबा के आश्रम में महा भंडारे का आयोजन हुआ. आश्रम में पिछले एक महीने से भागवत कथा चल रही थी. भागवत कथा के समापन पर शनिवार को यह विशाल भंडारा किया गया. भंडारे में भोजन बनाने के लिए 12 ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर आटा लाया गया. सब्जी के लिए पांच ट्रॉली में आलू-गोभी भरकर लाए गए. वहीं, बड़े लोडिंग में घी और तेल के कनस्तर लाए गए. भंडारे की पूरी व्यवस्था जनता ने खुद की.

100 गांवों से जुटाया राशन और दूध

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

महा भंडारे के लिए आस-पास के करीब 100 गांवों के लोगों ने सहयोग किया. ये सभी गांव आश्रम के आस-पास बसे हुए हैं. उन्होंने ही राशन और दूध जमा किया. भंडारे में इन सौ गांवों के अलावा कई अन्य गांवों के भी लोग पहुंचे. भंडारे की खीर बड़े कड़ाहों में बनाई गई. वहीं, मालपुआ के आटे को घोलने के लिए कॉन्क्रीट मशीन का इस्तेमाल किया गया. 2 लाख श्रद्धालुओं के लिए बड़े-बड़े कड़ाओं में मालपुए बनाए गए. प्रसादी को 20 ट्रैक्टर-ट्रॉलियों भरकर पंगत तक लाया गया.

इसे भी पढ़ें :- Video Viral : मुरैना में बीच रास्ते में खड़ी कार को हटाने पर हुए विवाद, चली गोलियां 3 घायल, देखिये वीडियो

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें :- Crime News: सराफा कारीगर की दो बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या, सोना लूटकर भागे बदमाश, देखिये वीडियो

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment