हिमाचल में रिकॉर्ड 37 कोरोना संक्रमितों की मौत, 2521 नए पॉजिटिव, जानें सक्रिय केस

 

coronavirus shimla 1619535478

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

हिमाचल प्रदेश में कोरोना (Corona) मामलों और मौतों का आए दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार को रिकॉर्ड 37 कोरोना पॉजिटिव मरीजों (Corona positive patients) की मौत हो गई है। इससे पहले एक दिन में सर्वाधिक 33 संक्रमितों की मौत हुई थी। कांगड़ा जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 15 कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की मौत हुई है। मंडी पांच, शिमला चार, सोलन चार और हमीरपुर तीन, सिरमौर और ऊना में दो-दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। वहीं बिलासपुर और चंबा में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। उधर, प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 2521 लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 27 अप्रैल को 2208 नए मामले आए थे। कांगड़ा जिले में फिर रिकॉर्ड 694 नए मामले आए हैं। इसी तरह सोलन (Solan) में 398, मंडी (Mandi) 300, बिलासपुर (Bilaspur) 207, ऊना (Una) 121, कुल्लू (Kullu) 109, हमीरपुर (Hamirpur) 161, चंबा (Chamba) 135, शिमला (Shimla) 107, सिरमौर (Sirmaur) 263, किन्नौर (Kinnaur) 14 और लाहौल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में 12 नए मामले आए हैं।

 

कहां कितने सक्रिय केस
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 93889 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 76335 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 16098 हो गए हैं और 1407 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 949, चंबा 437, हमीरपुर 1344, कांगड़ा 4084, किन्नौर 146, कुल्लू 607, लाहौल-स्पीति 203, मंडी 1535, शिमला 1677, सिरमौर 1552, सोलन 2450 और ऊना जिले में 1114 पहुंच गई है। 24 घंटों में 1552 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 14721 सैंपल लिए गए।

 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

पालमपुर में 10 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव, थाना सील
वहीं, कांगड़ा जिले के पुलिस थाना पालमपुर पर कोरोना का कहर टूट पड़ा है। पुलिस थाना पालमपुर में 10 पुलिस कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। यह देख पुलिस ने पालमपुर थाना को दो दिन के लिए बंद कर दिया है। अब थाने को सैनिटाइज किया जाएगा। ऐसे में पालमपुर के थाना संबंधी इमरजेंसी के काम अब थाना भवारना से चलेंगे। थाना पालमपुर के लोग फिलहाल अपनी शिकायत अब भवारना में कर सकेंगे। जानकारी के अनुसार थाना पालमपुर में दस पुलिस कर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।

 

इससे थाने में कोरोना का कहर टूटा है। पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होता देख पुलिस ने थाने को दो दिन तक बंद कर दिया है। बताया जाता है कि पालमपुर के पुलिस कर्मियों के कोरोना टेस्ट हुए थे। थाने में काम कर रहे अन्य पुलिस कर्मचारियों के भी कोरोना टेस्ट होंगे। उन्हें अब होम आइसोलेट कर दिया गया है। इससे पहले पिछले साल पंचरुखी थाने में भी एक पुलिस कर्मी के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर थाने को बंद कर दिया था। उधर, डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि कोरोना मामले आने से थाने को दो दिन के लिए बंद किया है।

 

 

उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार
उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें आईजीएमसी शिमला में भर्ती किया गया। उन्होंने मंगलवार को अपने फेसबुक अकाउंट पर संदेश जारी करते हुए लिखा कि मां चिंतपूर्णी, मां ज्वाला जी, मां बगलामुखी तथा देवी देवताओं के आशीर्वाद से मेरे स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। मैं जल्द ही स्वस्थ होने के बाद आप लोगों के बीच फिर से आऊंगा।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

 

 

Source link

Leave a Comment