चंबा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा (Chamba) जिले में एक बार फिर से हादसा हुआ है। दो लोगों की मौत हुई है। चकोली-भड़ेला मार्ग पर पुन्ना के समीप एक कार 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि, एक शख्स बुरी तरह घायल हो गया। गंभीर घायल को सिविल अस्पताल किहार पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश अपनी कार में सवार होकर कक्षेम कुमार और हंसराज के साथ सलूणी से कुठेड़ अपने घर जा रहे थे। चकोली-भड़ेला मार्ग पर घर से करीब आठ किमी दूरी पर पुन्ना नामक स्थान में चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते कार 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर दौड़े और पुलिस को भी हादसे की सूचना दी।
यह भी पढ़ें – बर्फबारी ने लाहौल-स्पीति जिले का तोड़ा दर्शकों का रिकॉर्ड
बारिश की वजह से फिसलन होने और गहरी खाई में कार के गिरे होने के कारण घायलों को तलाशने में ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतकों की पहचान कक्षेम कुमार पुत्र पान चंद निवासी गांव कुठेड़ ग्राम पंचायत डियूर और ओमप्रकाश पुत्र मुश्दीराम निवासी कुठेड़ के रूप में हुई है।