भोपाल। अगर आप शादी विवाह के लिए सोना (gold price) खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपको इससे अच्छा मौका कभी नहीं मिल सकता है। सोने एवं चांदी की वायदा कीमत में गुरुवार को गिरावट का रुख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchange) (MCX) पर सुबह 11:31 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 193 रुपये यानी 0.40 फीसद की गिरावट के साथ 47,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
यह भी पढ़ें – Koo ऐप से यूजर्स का पर्सनल डेटा लीक हो रहा, चाइन से कनेक्शन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
वहीं बात राजधानी भोपाल (Bhopal) की करें तो यहां का सराफा बाजार में एक बार फिर से चहल-पहल दिखने लगी है, इसका कारण सोने के रेट में आई गिरावट है। आज यानी 12 फरवरी को राजधानी भोपाल में सोने के भाव की बात करें तो यहां पर 24 कैरेट गोल्ड 48910.00 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव 72600.00 प्रति किलो है।
यह भी पढ़ें – UP: रातों – रात 7 एडीजी का ट्रांसफर, इन जिलों में नए एडीजी का ट्रांसफर
इस बीच बीते दिनों अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,843 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी भी बढ़त के साथ 27.31 डॉलर प्रति औंस पर थी। सोने में आई गिरावट को देखते हुए लोग ये क्यास लगाने शुरू कर दिए हैं कि इसका भाव एक बार फिर 45000 के करीब आएगा, लेकिन विशेषज्ञ इस गिरावट को स्थाई नहीं मान रहे।