पन्ना। सोमवार के दिन हीरा कार्यालय में तीन बड़े हीरों के साथ 4 हीरों की रेजे जमा की गई। सोमवार के दिन एक आदिवासी मजदूर की किस्मत उस समय चमक गई जब उसे जेम क्वालिटी का नायब हीरा उसके द्वारा खोदी जा रही उथली खदान से मिला। तुआदार मुलायम सिंह गौड़ निवासी ग्राम रहनियां द्वारा जिले के हीरा कार्यालय में पहुंचकर मिले हीरे को जमा कराया गया। हीरे की अनुमानित कीमत 50 लाख के आसपास है। हीरा कार्यालय में कार्यरत पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि मुलायम सिंह ने शासकीय खदान क्षेत्र कृष्णा कल्याणपुर के पटी के खसरा नम्बर 102/4 में हीरा खदान के लिये 10 नवंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 की अवधि के लिये उत्खन्न पट्टा प्राप्त किया था और उसे आज जब हीरा मिला तो उसने हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया। मुलायम को मिले हीरे को आगामी नीलामी में रखा जायेगा।
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: रतहरा से न्यू बस स्टैंड से समान फ्लाईओवर तक सीवर लाइन के हैं 14 जानलेवा चेम्बर
मुलायम सिंह के अलावा रोहित यादव पिता कल्याण सिंह निवासी रहुनिया को भी कृष्णाकल्याणपुर स्थित पटी के शासकीय हीरा धारक क्षेत्र में संचालित खदान में 6.08 कैरेट एवं 4.68 कैरेट वजनी दो हीरे मिले, जिन्हें उसके द्वारा हीरा कार्यालय में जमा करवाया गया है। दोनों हीरों की क्वालिटी जैम क्वालिटी है और इनकी कीमत भी लाखों रुपए में होने का अनुमान है। उक्त तीन हीरों के साथ ही 4 छोटे हीरे जमा हुये हैं, जिनमें शिवराजपुर तहसील चन्द्रनगर जिला छतरपुर निवासी शारदा विश्वकर्मा को मिला 0.43 कैरेट वजनी हीरा, रामस्वरूप चौधरी निवासी बेनीसागर मोहल्ला पन्ना को मिले तीन हीरे वजनी क्रमशः 0.34 कैरेट, 0.74 के रेट व 0.51 कैरेट शामिल है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: