दमोह। कोरोना संक्रमण (Corona infection) ने इंसान की क्या मानसिक हालत कर दी है, इसका अंदाजा इस खबर से लगाया जा सकता है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में मंगलवार रात वो हुआ, जिसका सोचा भी नहीं जा सकता। यहां जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। अस्तपाल में भर्ती मरीजों ने इन सिलेंडरों को लूट लिया।
दमोह (Damoh) के जिला अस्पताल के हालात मंगलवार रात इतने खराब हो गए कि जब स्टाफ ने परिजनों से सिलेंडर मांगे तो उन्होंने गालियां देना शुरू कर दिया। लोग एक की जगह दो-दो सिलेंडर लूट ले गए। मामला इतना बढ़ गया कि सुलझाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
यह भी पढ़ें – Corona Virus के चपेट में बिहार के Bank, 4 घंटे मिलेगी सेवा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
मामला सुलझाने ASP शिव कुमार सिंह फोर्स के साथ रात को ही अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मरीजों के परिजनों पर सिलेंडर वापस करने के लिए दबाव भी बनाया, लेकिन किसी ने नहीं दिए। कुछ देर बाद ASP वापस लौट गए। सुबह पता चला कि इन सिलेंडरों को परिजनों ने लौटाने से मना कर दिया। फिर हंगामेदार स्थिति बन गई। जो मरीज सिलेंडर की मांग कर रहे थे, उन्हें प्री कोविड वार्ड से सिलेंडर लाने के लिए कहा गया, लेकिन जो वहां पर भर्ती थे, वे सिलेंडर देने को तैयार नहीं थे। हालांकि, थोड़ी देर बाद कुछ परिजनों ने सिलेंडर लौटा दिए। बता दें, नियमों के मुताबिक, एक मरीज को एक ही ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) मिल सकता है, लेकिन डर की वजह से परिजनों ने दो-दो रख लिए इससे अजीबो-गरीब स्थिति बन गई।
छीनकर ले जाने की बात नहीं- ASP
ASP शिवकुमार सिंह ने बताया कि फोर्स के साथ वे अस्पताल गए थे। उन्हें सिलेंडर अस्पताल के अंदर ही मिले छीनकर ले जाने वाली बात नहीं है। अस्पताल प्रबंधन को सिस्टम से सभी को ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) की सप्लाई करनी चाहिए। वहीं, CMHO डॉक्टर संगीता त्रिवेदी और सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी ने कहा कि हम पिछले 4 दिनों से पुलिस सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनी नहीं जा रही। SP को भी आवेदन दे दिया गया है, लेकिन फिलहाल कुछ इंतजाम नहीं हो सका।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Sukanya Samriddhi Yojana से 20 लाख रुपये कमाने का मौका, जानिए स्कीम के बारे
- Delhi News: मास्क नहीं पहनने पर रोका तो पुलिस से उलझ गए कपल, देने लगे धमकी, देखें VIDEO
- CM Kejriwal ने PM Modi से 7000 बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने की अपील
- चेन्नई के अस्पताल में Tamil actor Vivek का हार्ट अटैक से निधन
- Mp News: Sonu Sood ने इंदौर में 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजें
- Abhishek Bachchan की फिल्म ‘The Big Bull’ को मां और पत्नी ने फिल्म देखने से किया इंकार
- Sonu Sood फिर से बने मसीहा, बच्चे के दिल का ऑपरेशन कराएंगे
- Big News: Shahdol Medical College में ऑक्सीजन खत्म होने से 10 से ज्यादा मरीजों की मौत
- New Guideline: Indore, Bhopal समेत 51 जिलों में बढ़ाया Corona curfew