वॉशिंगटन। महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) (Pandemic coronavirus) (Covid-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका (America) में इसके संक्रमण से अब तक 5.52 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 3.04 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित (Infected) हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns hopkins university) के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (Science & Engineering Center) (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,52,019 पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 3,04,58,572 हो गई है।
यह भी पढ़ें – Corona Vaccination: आज से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को लगेगी वक्सीनशन
अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (New York), न्यू जर्सी (New Jersey) और कैलीफोर्निया (California) प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित हैं। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण 50,299 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी में अब तक 24,561 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है। कैलीफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 59,226 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – Rewa News: रीवा में अब से संडे को रहेगा लॉकडाउन
टेक्सास में इसके कारण 48,252 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 (Covid-19) से 33,425 लोगों की जान गई है। इसके अलावा इलिनॉयस (Illinois) में 23,579, मिशीगन (Michigan) में 17,119, मैसाचुसेट्स (Massachusetts) में 17,185 जबकि पेंसिल्वेनिया (Pennsylvania) में कोरोना से 25,074 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Corona Virus: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लंबी कतार, लकड़ियों की कमी
- Bandhavgarh Tiger Reserve के जंगल में लगी भीषड़ आग, वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी
- Mp News: DAVV की UG-PG Exam को लेकर उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश
- MP Board: 10वीं और 12वीं Board Exam में हुआ बदलाव, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
- Corona Update: एक दिन में 2173 पॉजिटिव, 2 लाख 93 हजार के पार संक्रमितों की संख्या, 10 की मौत
- Covid-19: केंद्र सरकार ने कहा- कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बद से बदतर हो रहे हैं
- COVID-19: Corona Positive लोगों के लिए MP में नई गाइडलाइन जारी