नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बद से बदतर हो रहे हैं। केंद्र ने कहा कि पूरा देश जोखिम में है और किसी को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। सरकार ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) से सर्वाधिक प्रभावित 10 जिलों में से आठ महाराष्ट्र (Maharashtra) से हैं और दिल्ली (Delhi) भी एक जिले के रूप में इस सूची में शामिल है। केंद्र ने ऐसे में सभी राज्यों को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और वैक्सीनेशन कवरेज 100 फीसदी तक करने को कहा है।
यह भी पढ़ें – Jee Main के स्टूडेंट 4 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे
मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा, ‘कोविड-19 (Covid-19) संबंधी स्थिति बद से बदतर हो रही है। पिछले कुछ सप्ताह में, खासकर कुछ राज्यों में, यह एक बड़ी चिंता विषय है। किसी भी राज्य, देश के किसी भी हिस्से या जिले को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।’ वी के पॉल ने कहा, ‘हम काफी अधिक गंभीर स्थिति का सामना कर रहे हैं, निश्चित तौर पर कुछ जिलों में, लेकिन पूरा देश जोखिम में है, इसलिए रोकने (संक्रमण के प्रसार को) और जीवन बचाने के सभी प्रयास किए जाने चाहिए।
यह भी पढ़ें – COVID-19: Corona Positive लोगों के लिए MP में नई गाइडलाइन जारी
Health Secretary ने 10 राज्यों को लिखी चिट्ठी
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने इस मामले में सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी है। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा- ‘जिन 10 जिलों में सर्वाधिक एक्टिव केस हैं, उनमें पुणे (Pune) 59,475, मुंबई (Mumbai) 46,248, नागपुर (Nagpur) 45,322, ठाणे (Thane) 35,264, नासिक (Nashik) 26,553, औरंगाबाद (Aurangabad) 21,282, बेंगलुरु नगरीय (Bengaluru) 16,259, नांदेड़ (Nanded) 15,171, दिल्ली (Delhi) 8,032 और अहमदनगर (Ahmednagar) 7,952 शामिल हैं। भूषण ने कहा कि तकनीकी रूप से दिल्ली में कई जिले हैं, लेकिन इसे एक जिले के रूप में लिया गया है।
सावधानी बरतें – हर्षवर्धन
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश मे बहुत लोगों को लगता है कि कोविड वायरस के खिलाफ वैक्सीन आ गयी है। अब सब ठीक हो गया है यानी लोग कोरोना को अब गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। लोग कोविड-19 (Covid-19) को हल्के में ले रहे हैं। सुपर स्प्रेडर इवेन्ट्स हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 20 लाख बेड बनाए गए हैं। भारत सरकार सभी केस को गहराई से देख रही है। पिछले हफ्ते 47 जिलों के साथ मीटिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें – Delhi में गर्मी से लोग बेहाल, 76 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड, तापमान 40 डिग्री के पार
1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर वाले लोगों को वैक्सीन दी जाएगी
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 1 अप्रैल से 45 साल के ऊपर वाले सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। केंद्र सरकार ने एक हफ्ते पहले ही इसकी घोषणा की थी। मंगलवार को आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी गई। इसके तहत वैक्सीन लेने के लिए लोग CoWIN पोर्टल पर 1 अप्रैल यानी गुरुवार से दोपहर 3 बजे के बाद रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। फिर वे सरकारी या निजी किसी भी अस्पताल में जाकर वैक्सीन ले सकेंगे।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Jee Main के स्टूडेंट 4 अप्रैल तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे
- CA Inter Result 2021: CA Intermediate का Result आज घोषित किया जा सकता है
- CMAT Admit Card 2021: Common Admission Test Admit Card जारी, लिंक से करें डाउनलोड
- Bank of Baroda में सुपरवाइजर की भर्ती के लिए निकली जगह, करे आवेदन
- अभिनेत्री सीरत कपूर की इस ग्लैमरस देसी और विदेशी लुक के पीछे कई लोग हो रहे है दीवाने !!!
- अभिनेता Kartik Aaryan को हुआ कोरोना, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी
- Sonakshi Sinha की फर्स्ट वेब सीरीज लुक आया सामने, पुलिस किरदार में दिखीं