
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना (Corona) की रफ्तार ने एक बार फिर सरकार के साथ लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। साल 2021 में पहली बार 24 घंटे के अंदर 23 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैंं। साथ ही गुरुवार को कोरोना संक्रमित (Corona infected) 117 मरीजों ने दम तोड़ दिया ।
यह भी पढ़ें – अभिनेत्री सीरत कपूर की इस ग्लैमरस देसी और विदेशी लुक के पीछे कई लोग हो रहे है दीवाने !!!
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में कोविड 19 से संक्रमित 23,285 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,13,08,846 हो गई है। वहीं कोरोना से संक्रमित 117 लोगों ने दम तोड़ दिया। नई मौतों के बाद कोरोना से मरने वाले कुल मौतों की संख्या 1,58,306 हो गई है।
यह भी पढ़ें – Mamta Banerjee पैर में चोट, अस्पताल में किया गया भर्ती
अभी तक देश में कोरोना संक्रमण से संबंधित सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,97,237 है। कोरोना इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या 1,09,53,303 हो गई है। दूसरी तरफ देशभर में कोरोना टीकाकरण अभियान भी तेजी से जारी है। इस अभियान के तहत देश में कुल 2,61,64,920 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।