भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) भोपाल को आज बड़ा तोहफा देने वाले हैं। दरअसल केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 जनता हितेषी निर्माणों का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा।
यह भी पढ़े – भारत में भी मिलने लगे वायरस का नया स्ट्रेन, ब्रिटेन से लौटे 6 मरीज संक्रमित
दरअसल राजधानी भोपाल 100 करोड रुपए से अधिक लागत से स्मार्ट पार्क, स्मार्ट रोड, शिरीन नदी सीवेज, ट्रीटमेंट प्लांट और आर्च ब्रिज बनाया गया है। जिसका लोकार्पण दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबंधित स्थानों पर पहुंचकर करेंगे।
यह भी पढ़े – मुंबई पहुंचीं कंगना रनौत, एयरपोर्ट से निकलते वक्त सिक्यॉरिटी में घिरी दिखीं कंगना रनौत
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत छह निर्माण किए गए। जिनमें 7 करोड़ रुपए की लागत से एक 11 एकड़ में स्मार्ट पार्क का निर्माण किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा जाटखेड़ी में ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण किया गया है। जो कि आधुनिक मशीनों से लैस रहेगी। यह ट्रांसफर स्टेशन आसपास के इलाकों से आई कचरे को गीला सूखा कचरा अलग अलग कर स्वच्छ मध्यप्रदेश के लिए कार्य करेगी।
यह भी पढ़े – Covid Vaccine की तैयारियां तेज, पंजाब और गुजरात समेत 4 राज्यों में आज और कल ड्राई रन
इसके अलावा भारत माता चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहा तक स्मार्ट रोड बनाए गए है। जिसकी कुल लंबाई 2.2 किलोमीटर है।यह रोड भारत माता चौराहा से पॉलिटेक्निक चौराहे तक जाती है। इसके साथ ही साथ साढ़े 4 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में पार्किंग भी बनाई गई है।इन सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा स्मार्टफोन और फुटपाथ भी बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक 45 करोड़ रुपए में स्मार्ट रोड का निर्माण किया गया है जबकि 6.47 करोड़ में सीवेज प्लांट, शिरीन नदी और 40 करोड़ के 2 लेन ब्रिज से भोपाल के डेढ़ लाख आबादी को फायदा दिया जाएगा।