MP NEWS: कार अनियंत्रित होकर पेड़ों टकराई, चालक घायल

mp news now

सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र के ग्राम सुकतरा चौराहा के पास बीते दिवस देर शाम एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ों से टकराकर उनको तोड़ते हुए क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार को हल्की चोटे आई है। चालक के पैर में गंभीर चोट बताई जा रही है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुरई पुलिस के अनुसार नागपुर से सिवनी की ओर काले रंग की एक नई तेज रफ्तार कार सिवनी की ओर जा रही थी। उसी समय एक साइकिल चालक सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण कार से हट गया। कार हवा में लहराते हुए सड़क किनारे लगे करीब 6-7 कमजोर पेड़ों को तोड़ते हुए एक सागौन के मोटे पेड़ से जा टकराकर रूक गई। हादसे के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

यह भी पढ़ें – Corona : MP में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने बताया कि हादसे में यह अच्छा रहा कि कार का एयरबैग खुल गया, जिसमें सवार तीन लोगों को हल्की चोटे आई। कार में कौन सवार थे और वे कहां से जा रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं हो पाई है। कार सवारों ने इसकी सूचना पुलिस को अभी तक नहीं दी है। घटना स्थल पर क्षतिग्रस्त कार पड़ी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार बहुत तेज गति में थी। इसकी वजह से यह हादसा हुआ है।

Leave a Comment