रीवा। रीवा (Rewa) जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता नजर आ रहा है, जिसके बाद से अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 41 पर पहुंच गई है, जिसमें आज 14 केस पॉजिटिव मिले हैं, आपको बता दें कि बीते कुछ दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर आम जनता से कोविड-19 (Covid -19) गाइडलाइन का पालन करने की अपील की थी, प्रदेश के अन्य जिलों सहित रीवा में भी कोरोना ने वापसी कर ली है।
यह भी पढ़ें – MP NEWS: एक दिन में 467 पॉजिटिव, 2 लाख 64 हजार के पार संक्रमितों की संख्या, 2 की मौत
जिसमें परसों 11 केस एवं आज 14 केस पॉजिटिव आए हैं, वही शहर में देखा जा रहा है कि कोविड-19 गाइडलाइन का पालन ना के बराबर किया जा रहा है जिस पर प्रशासन भी खामोशी से सारा तमाशा देख रहा है, अगर ऐसा ही रहा तो जिले में एक बार पुनः कोरोना विस्फोट देखने को मिल सकता है।
1- जबलपुर (Jabalpur) में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 16758 हो गई है। 252 मरीजों की मौत हो चुकी है। 16365 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, 141 केस अब भी एक्टिव हैं।
2- रीवा (Rewa) में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 4205 हो गई है। 35 मरीजों की मौत हो चुकी है। 4136 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, 34 केस अब भी एक्टिव हैं।
3- ग्वालियर (Gwalior) में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 3929 हो चुकी है। 61 मरीजों की मौत हो चुकी है। 3845 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, 23 केस अब भी एक्टिव हैं।
यह भी पढ़ें – बॉलीवुड एक्ट्रेस Hema Malini ने लगवाई वैक्सीन, ट्वीट पर टीका लगाते हुए की तस्वीरें की शेयर
4- सागर (Sagar) में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 5580 हो गई है। 152 मरीजों की मौत हो चुकी है। 5378 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 50 केस अब भी एक्टिव हैं।
5- उज्जैन (Ujjain) में कोरोना के संक्रमितों की कुल संख्या 5150 हो गई है। 104 मरीज अपनी जान गवा चुके हैं। 4924 स्वस्थ हो चुके हैं। 122 एक्टिव केस हैं।