भारत बंद के खिलाफ अभिनेत्री कंगना रनोट का ट्वीट, ‘…चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं’

28

किसान संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। हालांकि इस बंद को लेकर देश दो धड़ों में बंटा नजर आ रहा है। कुछ लोग बंद का विरोध कर रहे हैं और इसे पूरी तरह राजनीतिक बता रहे हैं। पूरे मामले में सरकार के साथ खड़ी हस्तियों में सबसे बड़ा नाम कंगना रनोट का है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने मंगलवार सुबह एक कवित ट्वीट कर अपनी बात रखी। कंगना ने लिखा, ‘आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आ जाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं।’ पढ़िए भारत बंद पर प्रतिक्रियाएं

जो शेतकरी शेतात जखम झाली तर त्या जखमेवर माती लावतो, पण दवाखान्यात ही जात नाही, पण तोच शेतकरी आज दिल्लीत आलाय.पाठिंबा हा कुठल्या राजकीय पक्षाला ,वा विचारधारेला नसून जगाच्या पोशिंद्याला आहे और आज के भारत बंद का समर्थन वे लोग करेंगे जिनका भारत 1947 में पैदा हुआ । और उसी के साथ उसे बापू चाचा इत्यादि रिश्तेदार भी मिल गए । अन्यथा , जिनकी आत्मा अयोध्या मथुरा हरिद्वार काशी कांची उज्जैन द्वारिका इत्यादि में बसती है और जिनके लिए गंगा का अर्थ ज्ञान है , यमुना का अर्थ एक किसान से बात हुई, खेत जा रहा था। मैंने पूछा : आज तो भारत बंद है। किसान बोला: जिनके पास खेत नहीं उनका भारत बंद है।

Leave a Comment