जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों ने जैश के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आतंकी से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें – MP: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, ग्वालियर के दानाओली क्षेत्र मामला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
बता दें कि सोपोर से बांदीपोरा के बीच आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर बांदीपोरा पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा एक संयुक्त नाका लगाया गया था। इस दौरान इम्तियाज अहमद खान पुत्र फैयाज अहमद खान निवासी पंजिगम बांदीपोरा को पकड़ने में सफलता मिली।
वह हाल ही में आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद में शामिल हुआ था। उसके पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, दस कारतूस और पांच ग्रेनेड बरामद हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आतंकी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें – भाजपा MLA विंध्य को नया प्रदेश बनाने में लगे है, 300 कारों का काफिला निकले
गिरफ्तार आतंकी को सोपोर और बांदीपोरा टाउन में आतंकी हमलों को अंजाम देने का काम दिया गया था। इससे पहले 26 जनवरी को उक्त आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते हुए तलाशी अभियान के दौरान मौके से भागने में सफल रहा था।