भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) फिर से सीएम हाउस (CM House) तक पहुंच गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के बेटे कार्तिकेय (Karthikeya) की कोरोना (Coronavirus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कार्तिकेय ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी दी है। हालांकि, उनकी अभी आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है। बेटे के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सीएम शिवराज ने भी तत्काल अपना कोविड टेस्ट कराया है। रेपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आई है। लेकिन अभी आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं, कार्तिकेय ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
कार्तिकेय की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी गुरुवार को अपना कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट कराया। सीएम की रेपिड एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आई है, लेकिन अभी आरटी पीसीआर रिपोर्ट आना बाकी है। इससे पहले कोरोना की पहली लहर में सीएम शिवराज को कोरोना हो चुका है। वो भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती भी रहे थे।
यह भी पढ़ें – Mp News: Remdesivir Injection के 193 बॉक्स की पहली खेप मध्य प्रदेश पहुंची
सीएम शिवराज ने कोरोना (Corona) से बचाव में मास्क का महत्व बताने के लिए पिछले दिनों भोपाल में जागरुकता अभियान शुरू किया था। इसकी शुरुआत उन्होंने अपने परिवार से की थी। सबसे पहले पत्नी साधना सिंह और फिर दोनों बेटों कार्तिकेय और कुणाल को मास्क पहनाए थे। उसके बाद वो शहर में जागरुकता लाने के लिए कैंपेन पर निकले थे। सीएम ने खुद भी घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनाए थे। बाद में मिंटो हॉल में उन्होंने दो दिन का स्वास्थ्य आग्रह भी किया था।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Mp News: Bhopal बिजली विभाग के 150 से ज्यादा कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
- Bihar News: जंगल में लगी आग में फंस गए मंत्री जमां खान
- Rewa Breaking News : आज रात 10 बजे से 23 अप्रैल तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन
- CM Arvind Kejriwal ने केन्द्र सरकार अपील, CBSE एग्जाम रद्द करे