उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Uttar Pradesh Secondary Education Council) (यूपी बोर्ड) (U.P Board) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में बड़ी पहल की है। दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले 56 लाख परीक्षार्थियों को इस बार खास तरह का अनुक्रमांक आवंटित किया है। इस अनुक्रमांक के बताते ही परीक्षा वर्ष का पता चल जाएगा। पिछले वर्षों तक सात अंकों का अनुक्रमांक जारी होता रहा है, इस बार बढ़कर नौ अंक हो गए हैं। बोर्ड के 100 वर्ष होने के मौके पर इसे अहम उपलब्धि माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (U.P Board) ने इस वर्ष सात अंकों के अनुक्रमांक के पहले परीक्षा वर्ष को जोड़ा गया है। इससे भविष्य में इन कक्षाओं को उत्तीर्ण करने वाले परीक्षार्थी के सिर्फ अपना अनुक्रमांक बताते ही यह पता चल जाएगा कि उसने किस वर्ष में परीक्षा दी है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि इससे परीक्षार्थी, अभिभावक व बोर्ड कार्यालयों को सहूलियत रहेगी।
यह भी पढ़ें – Corona Update: एक दिन में 4324 पॉजिटिव, 3 लाख 22 हजार के पार संक्रमितों की संख्या, 27 की मौत
यूपी बोर्ड (U.P Board) ने नया अनुक्रमांक आवंटित कराने में एक रुपये भी अतिरिक्त खर्च नहीं किया है। बोर्ड प्रशासन का कहना है कि पिछले वर्षों में जिस तरह अनुक्रमांक तैयार होते थे, उसी लागत में यह कार्य हुआ है।
सीबीएसई बोर्ड में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम लागू है। यूपी बोर्ड ने पहले उसका अनुसरण करके समान शिक्षा को बढ़ावा दिया। अब अनुक्रमांक आवंटन भी वैसा ही कर दिया है। ज्ञात हो कि यूनीक अनुक्रमांक सीबीएसई बोर्ड में पहले भी आवंटित होते रहे हैं।
यह भी पढ़ें – ANM Training Selection Test का रिजल्ट घोषित, जल्दी चेक करें Result
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा परिषद (U.P Board) सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है। बोर्ड परीक्षा 2021 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा में हाइस्कूल में 29,94,312 और इंटरमीडिएट में 26,09,501 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में 31,47,793 छात्र और 24,56,020 छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र एवं 3,20,290 छात्राएं पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 14,73,771 छात्र एवं 11,35,730 छात्राएं कुल मिलाकर 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Covid-19: PM Modi ने दिल्ली के AIIMS में Corona vaccine की दूसरी खुराक ली
- Corona Update: Satna कोर्ट के जज की मौत, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
- Big News: फिर शुरू हुआ प्रवासी मजदूरों का पलायन, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
- Covid-19 के बढ़ते मामलों को देखते, लखनऊ में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू
- MP News: SBI Bank के कई कर्मचारी Corona positive, बैंक पर लगा ताला