भोपाल। कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते केसों को देखते हुए मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जिला आपदा प्रबंधन समिति (District Crisis Management Committee) ने खरगोन (Khargone), रतलाम (Ratlam) और बैतूल (Betul) में दो दिनों के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है, जबकि छिंदवाड़ा (Chhindwara) में लॉकडाउन की यह अवधि तीन दिन होगी। कमिटी ने यह फैसला गुरुवार को किया. रतलाम, खरगोन और बैतूल में शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा, जबकि छिंदवाड़ा में गुरुवार आधी रात से लेकर सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस लॉकडाउन से अनिवार्य सेवाओं को मुक्त रखा गया है।
यह भी पढ़ें – आज से कुछ Banks के बदले IFSC Code, जल्दी करे ये काम
महाराष्ट्र बॉडर की बड़ी वजह है लॉकडाउन
इससे पहले सरकार ने इन चार जिलों सहित 12 जिलों में संडे लॉकडाउन की घोषणा की थी। छिंदवाड़ा के कलेक्टर सौरभ सुमन के मुताबिक, यह फैसला इसलिए किया गया कि यह जिला महाराष्ट्र सीमा (Maharashtra border) से लगा हुआ है और बड़ी संख्या में लोग पड़ोसी राज्य से रंग पंचमी मनाने के लिए आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Aadhaar-PAN CARD लिंक करने की आखिरी तारीख को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया
गुरुवार को संक्रमण के 2546 नए केस
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में गुरुवार को कोरोना संक्रमण (Corona infection) के 2546 नए केस मिले. सितंबर 2020 के बाद से यह अब तक की सबसे ज्यादा संख्या है। फिलहाल मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18,057 एक्टिव केस हैं। नमूनों के पॉजिटिव पाए जाने की दर बढ़कर 9.9% फीसदी हो चुकी है। मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ”कोरोना मरीजों के लिए राज्य में बेड्स की संख्या बढ़ा दी गई है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए सख्ती की जा रही है। सरकार संपूर्ण लॉकडाउन के पक्ष में नहीं है, इसलिए लोगों को कोवड-19 (Covid-19) की गाइडलाइन फॉलो करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Breaking News: आज से 10 रुपये सस्ता हो गया LPG सिलेंडर
- Covid-19: कोरोना संक्रमण से अमेरिका में 5.52 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है
- Rewa News: रीवा में अब से संडे को लग सकता है लॉकडाउन ?
- Corona Virus: अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पर लंबी कतार, लकड़ियों की कमी
- Bandhavgarh Tiger Reserve के जंगल में लगी भीषड़ आग, वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटी
- Mp News: DAVV की UG-PG Exam को लेकर उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश
- MP Board: 10वीं और 12वीं Board Exam में हुआ बदलाव, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
- Covid-19: केंद्र सरकार ने कहा- कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बद से बदतर हो रहे हैं