रीवा। देश की मोदी सरकार (Modi government) एवं प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government) महंगाई करके देश के जनता को लूट रहे हैं, पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में शनिवार को प्रदेश व्यापी आह्वान के तहत मनगवां के मुख्य बाजार को भी बंद रखा गया विधानसभा क्षेत्र कांग्रेश की पूर्व प्रत्याशी बबीता साकेत के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आम लोग समर्थन में जुट कर बाजार को बंद कराया एवं हथठेलिया में बाइक को रखकर फ्लैग मार्च रैली भी निकाली गई और शोरगुल के साथ देश के मोदी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए बेतहाशा बढ़ रही महंगाई का विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान कांग्रेस के लोगों ने कहा कि जब से देश में मोदी की सरकार बनी है तब से चारों तरफ लूट मची हुई है महंगाई एक गुना नहीं कई गुना बढ़ चुकी है।
यह भी पढ़ें – MP NEWS: पेट्रोल, डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया मोर्चे
जिसके चलते अब से लेकर खास लोग तक गरीब मध्यमवर्गीय लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं बढ़ती महंगाई के क्रम में देश में व्यापारियों को जीएसटी के नाम पर लूटा जा रहा है किसानों को कृषि कानून के नाम पर लूटा जा रहा है मजदूरों को कोरोनावायरस तथा आर्थिक संकट के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं बेरोजगारों को घर बैठा दिया गया है देश की मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार दोनों मिलकर साझा रूप से आम जनता को लूटने का काम किया जा रहा हैं कांग्रेश के लोगों ने कहा है कि अब हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं ऐसी स्थिति में सरकार को सबक सिखाने के लिए प्रभावशाली कदम उठाना पड़ेगा और उसका क्रम जारी हो गया है।
यह भी पढ़ें – MP NEWS: बसों में फास्टैग न होने से परमिट निरस्ती की होगी कार्रवाई
महंगाई के विरोध में किए जा रहे आंदोलन प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं मनगवां नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर ददन प्रसाद गुप्ता नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सविता तिवारी जल उपभोक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष शरदचंद तिवारी गोपाल जी कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेमणि पांडेय एडवोकेट रवि तिवारी युवा कांग्रेस के प्रदीप तिवारी पूर्व सरपंच योगेंद्र द्विवेदी दुगवां प्रेम लाल कुशवाहा सहित काफी संख्या में कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे।