Haridwar: 31 जनवरी तक पूरे होंगे 95 फीसदी कुंभ कार्य, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

 

mpnewsnow.com

Uttarakhand। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Chief Minister Trivendra Singh Rawat) ने महाकुंभ कार्यों के लिए 31 जनवरी की डेडलाइन तय की है। लोक निर्माण विभाग के अधिकांश अस्थायी और स्थायी कार्य पूरे होने वाले हैं। दो कार्य बचे हैं उनको भी विभाग ने 31 जनवरी तक पूरा करने का दावा किया है। वहीं उत्तराखंड सिंचाई विभाग के कई कार्य फरवरी के मध्य में ही पूरे हो पाएंगे। 

यह भी पढ़ें – UP: CBI जांच में खुलासा, DGQA क्लर्क भर्ती में घोटाला, फेल को कर दिया पास
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कुंभ योजना के तहत स्थायी पुलों और एक कॉजवे के निर्माण को स्वीकृति मिली थी। इनमें से बस्तीराम पाठशाला, दक्ष द्वीप, विश्व कल्याण आश्रम, मातृसदन, भेल मध्य मार्ग, धनौरी पुल और खड़खड़ी कॉजवे का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।

अब इन पुलों पर पेंटिंग आदि के कार्य चल रहे हैं। सिडकुल फोर लेन रोड का नवीनीकरण कार्य विभाग पूरा कर चुका है। अस्थायी कार्यों के तहत गौरीशंकर, नीलधारा, चंडीपुल, बड़ा अखाड़ा, आनंद वन समाधि का निर्माण होना था। ये सभी अस्थायी पुल तैयार कर दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें – Weather update – गलाने वाली ठंड से बचने के लिए डॉक्टर ने बताया उपा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने बताया खड़खड़ी पुल और शहर की सड़कों के डामरीकरण का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। कुंभ योजना से सात नए घाटों, हरिद्वार और ऋषिकेश में आस्था पथ, रानीपुर झाल पुल का निर्माण को शासन की मंजूरी मिली थी। इसके अलावा सिडकुल धनौरी मार्ग का निर्माण और घाटों के मरम्मत संबंधी कार्य भी होने थे।

यह भी पढ़ें – Drug Mafia: ड्रग माफिया से जुड़े तीन और आरोपी गिरफ्तार 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घाटों का निर्माण कार्य पूरा
उत्तराखंड सिंचाई विभाग ने सातों घाटों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। विभाग ने हरिद्वार आस्था पथ और रानीपुर झाल पुल का कार्य 31 जनवरी तक पूरा करने का दावा किया है। उत्तराखंड सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह ने बताया कि सिडकुल धनौरी मार्ग को लेकर मामला न्यायालय में जाने से चार माह तक निर्माण कार्य अधर में लटका रहा।

यह भी पढ़ें – कोर्ट ने Sushant Case में मीडिया को लगाई फटकार, दी चेतावनी

उन्होंने बताया कि 15 फरवरी तक ही सड़क का निर्माण हो पाएगा। डीके सिंह ने बताया कि ऋषिकेश में आस्था पथ तैयार होने में 15 फरवरी तक समय लग जाएगा। उन्होंने यह भी बताया हरकी पैड़ी, अपर गंगा कैनाल के में चेन, रेलिंग और घाटों की टाइल लगाने की योजना का शासनादेश अभी तक जारी नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें – Tandav Web series पर बवाल, शिवराज सरकार भी हुई गुस्सा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह होने की संभावना है। ऐसे में यह कार्य भी फरवरी तक ही पूरे होंगे। अधिशासी अभियंता ने बताया बताया कि हरकी पैड़ी, गौरीशंकर और कनखल में सड़क निमार्ण और नवीनीकरण कार्य 25 जनवरी तक पूरे कर लिए जाएंगे। वहीं मायापुर एस्केप चैनल में टाइल, चेन और रेलिंग की बदलने के काम पूरा करने के लिए 31 जनवरी की डेडलाइन तय की गई है।
हाईवे पर ये काम हुए पूरे, ये हैं अधूरे हरिद्वार-दिल्ली नेशनल हाइवे पर ओल्ड सप्लाई पुल, न्यू सप्लाई पुल, भीमगोड़ा पुल, चंडीचौक फ्लाईओवर, मायापुरी फ्लाईओवर, ज्वालापुर फ्लाईओवर, ज्वालापुर आरओबी (एक साइड) को निर्माण के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है।

यह भी पढ़ें – Indore: DAVV विद्यार्थियों को हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा दी जाएगी

सीसीआर, ओल्ड सप्लाई और रतमऊ के पुराने पुलों की मरम्मत हो चुकी है। हाईवे निर्माण की कार्यदायी संस्था सैम इंडिया के परियोजना प्रबंधक अजय शर्मा ने बताया कि प्रेमनगर फ्लाईओवर और सिंहद्वार पुल 15 फरवरी तक पूरा होगा। लेकिन फ्लाईओवर की एक साइड 26 जनवरी को यातायात के लिए खोल दी जाएगी।

यह भी पढ़ें – Indore: अब JEE Main में आवेदन करने की तारीख बढ़ी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि कोर कॉलेज अंडर पास 27 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। 30 जनवरी तक ज्वालापुर आरओबी की दूसरी साइड यातायात की आवाजाही शुरू हो जाएगी। जबकि पुराने आरटीओ चौक से शांतिकुंज का एलिवेटेड रोड कुंभ से पहले नहीं बन पाएगी।

31 से पहले हट जाएगा तारों का जाल
ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता पवन सिंह ने बताया कि 33 केवी 100 फीसदी, 11 केवी 99 फीसदी और एलटी भूमिगत विद्युत लाइन का 70 फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बड़ी तेजी से 33 और 11 केवी के खंभों को हटाने और एलटी लाइन के खंभों से तारों को हटाने का काम किया जा रहा है। पवन सिंह ने बताया कि 31 जनवरी तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Comment