श्वेता तिवारी साल के अंत में एक बेहद शानदार फोटोशूट करवाया है।

श्वेता तिवारी कैप्शन में लिखती हैं - साल का आखिरी पोस्ट।

श्वेता आए दिन दिलचस्प पोस्ट शेयर करती दिखाई दे जाती हैं।

श्वेता पिंक ड्रेस में अगल-अलग एंगल में पोज देती दिख रही हैं।

श्वेता बिना किसी ज्वैलरी के वह अपने लुक में एकदम परफैक्ट लग रही हैं।

खुले कर्ल बाल और चेहरे पर न्यूड मेकअप, लाइट लिपस्टिक में अमेजिंग दिखाई दे रही हैं।

श्वेता तिवारी बिग बॉस की विजेता भी रह चुकी है।

श्वेता तिवारी ने फिल्मों में काम किया है।

साल 2004 में वो सबसे पहले बिपासा बशु की फिल्म मदहोशी में नजर आईं।