भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को विमानन कंपनियों (aviation companies) को राहत देते हुए एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) (Air Turbine Fuel ) (ATF) पर वैट 21% (VAT) तक घटा दिया। अब प्रदेश में विमान के ईंधन पर एक समान 4% वैट (VAT) लगेगा।
इसे भी पढ़ें :- MP News: 9वीं से 12वीं तक की छमाही परीक्षा 29 नवंबर से ऑफलाइन मोड से होगी
अभी भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) में 25%, जबकि जबलपुर-ग्वालियर (Jabalpur-Gwalior) में 49% वैट (VAT) लगता था। यह निर्णय मंगलवार को कैबिनेट बैठक में लिया गया। इससे सरकार पर करीब 40 करोड़ रुपए सालाना का बोझ बढ़ेगा, लेकिन वैट (VAT) कम होने से इंदौर-भोपाल से उड़ानें बढ़ेंगी। इससे शहरों में आर्थिक गतिविधियों की भी बढ़ावा मिलेगा। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ समय पहले भोपाल-इंदौर में एटीएफ पर वैट (VAT) 4% करने की मांग की थी।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: