Tokyo Olympics Update: Divyansh and Deepak Kumar Top-20 में भी जगह नहीं बना सके

tokyo olympics 2021

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारतीय शूटर्स ने सबसे अधिक निराश किया है. अब दीपक कुमार (Deepak Kumar) और दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सके. कुछ समय पहले महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट (air pistol event) में मनु भाकर (Manu Bhaker) और यशस्विनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) भी क्वालिफिकेशन से ही बाहर हो गई थीं.

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के शूटर्स अब तक 4 इवेंट में उतरे और किसी में मेडल नहीं जीत सके हैं. तीन में तो भारतीय खिलाड़ी फाइनल तक में नहीं पहुंच सके. भारत को अब तक एक सिल्वर मेडल मिला है. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने यह मेडल दिलाया है. 2016 रियो ओलंपिक में भारत को एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज सहित दो मेडल मिले थे.

इसे भी पढ़ें :- Monsoon Alert: जबलपुर, विदिशा, रीवा, सतना समेत इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जाने-कैसा रहेगा मौसम

दीपक कुमार (Deepak Kumar) और दिव्यांश सिंह पंवार (Divyansh Singh Panwar) दोनों शूटर्स पहली बार ओलंपिक (Olympics) में उतर रहे हैं. दीपक ने 6 सीरीज में 102.9, 103.8, 103.7, 105.2, 103.8, 105.3 सहित 624.7 का स्कोर किया और 26वां स्थान हासिल किया. वहीं दिव्यांश ने 102.7, 103.7, 103.6, 104.6, 104.6, 103.6 सहित 622.8 का स्कोर करके 32वें स्थान पर रहे. कुल 47 खिलाड़ी इस इवेंट में उतरे थे. चीन के हारोन यांग ने 632.7 अंक के साथ ओलंपिक क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड (Olympic qualification record) बनाया.

इसे भी पढ़ें :- रीवा की स्वाती पटेल को रेवले सलाहकार सदस्यों ने समन्वय समिति का उप-सचिव बनाया

10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 8 खिलाड़ियों ने फाइनल में जगह बनाई है. चीन और अमेरिका के दो-दो खिलाड़ी टॉप-8 में जगह बनाने में सफल रहे हैं. अमेरिका के लुकास 631.5 अंक के साथ दूसरे और अमेरिका के ही विलियम सेनर 630.8 अंक के साथ तीसरे पर रहे. चीन के लिहाओ सेंग 629.2 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहे.

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत के शूटर्स 2016 रियो ओलंपिक में भी एक भी मेडल नहीं जीत सके थे. मौजूदा ओलंपिक में भी उन्होंने अच्छी शुरुआत नहीं की है. हालांकि ओलंपिक से पहले वर्ल्ड कप में सौरभ चौधरी, मनु भाकर सहित कई खिलाड़ियाें ने गोल्ड मेडल जीते थे.

इसे भी पढ़ें :- Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर पर आतंकियों की नजर! IB टीम ने एक संदिग्ध को पकड़ा

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment