नई दिल्ली। मार्च महीने के पहले दिन सोना और चांदी (Gold and Silver) के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। इसका कारण है कि शुक्रवार को सोना काफी सस्ता हो गया था, जब भी सोने की कीमत में भी गिरावट देखने को मिलती है उसके बाद डिमांड में इजाफा देखने को मिलता है। भारतीय वायदा बाजार में सोना 300 रुपए प्रत दस ग्राम की तेजी देखने को मिल रही है।
जबकि चांदी 700 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1 फीसदी और चांदी करीब 2 फीसदी महंगा हुआ है। सोना आज महंगा होने के बाद भी अगस्त माह के मुकाबले 10 हजार रुपए से ज्यादा सस्ता है। जबकि चांदी भी करीब 12 हजार से ज्यादा सस्ती हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – वैक्सीन की पहली डोज PM Modi ने लगवाई, और सभी को बेफिक्र होकर वैक्सीन लगावाने की अपील की
घरेलू वायदा सोने की कीमत में तेजी
सोने का करंट प्राइस: 46,046 रुपए प्रति दस ग्राम
तेजी: 310 रुपए प्रति दस ग्राम
7 अगस्त को सोने का उच्चतम दाम: 56,191 रुपए प्रति दस ग्राम
तब से अब तक सोना हुआ सस्ता: 10,145 रुपए प्रति दस ग्राम
घरेलू चांदी भी हुई महंगी
चांदी का करंट प्राइस: 69,564 रुपए प्रति किलोग्राम
तेजी: 780 रुपए प्रति किलोग्राम
7 अगस्त को सोने का उच्चतम दाम: 79,980 रुपए प्रति किलोग्राम
तब से अब तक सोना हुआ सस्ता: 10,416 रुपए प्रति किलोग्राम
यह भी पढ़ें – आम जनता की जेब पर भारी पड़ेगा दूध, 1 मार्च से 100 रुपये लीटर मिलेगा दूध?
इंटरनेशनल मार्केट में हुआ सोना चांदी महंगा
वहीं बात इंटरनेशनल मार्केट कॉमेक्स की करें तो वहां भी सोना और चांदी महंगा दिखाई दे रहा है। पहले बात सोने की करें तो 19.40 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1748.20 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 16.85 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1750.89 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी वायदा कॉमेक्स पर 1.85 फीसदी की तेजी के साथ 26.93 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी स्पॉट 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 26.89 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।