देख रहे हैं ब्लड प्रेशर का दवाई खाना पड़ रहा है सही बात है विधायक जी कुत्ता मार के खाने का आरोप लग जाए तो ब्लड प्रेशर बढ़ ये ना जाएगा जी चुप क्या बोल रहा है हेलो दोस्तों ये बात तो 100% गन भर में की आप में से मैक्सिमम लोगों ने Panchayat का सीजन 3 अब तक तो देख ही लिया होगा और हो भी क्यों ना इस तरह कि स साल में कभी कबार ही आते हैं वैसे तो ना ही सीरीज में कोई मर्डर मिस्ट्री है और ना ही कोई एक्शन फाइटिंग सीन और किसी भी तरह की 18 प्लस इरोटिक सीन ये तो भूल ही जाओ इसके बावजूद भी सीरीज अपने जनरा में टॉप क्लास की है तो चलिए इंडिया में रिलीज हुए अब तक के टॉप 10 कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग फील गुड वाले ऐसे टॉप क्लास की सीरीज जो कि आपको Panchayat की जैसे ही फील देने वाली है तो चलिए देखते हैं कि आखिर ये सभी इंटरेस्टिंग सीरीज आखिर है कौन-कौन से और आखिर अपने कहां से और कैसे देख सकते हो.
10. Ghar Set Hai
Ghar Set Hai जिसे imdb 8.9 की रेटिंग मिली हुई है स्टोरी मेनली फोकस करती है लखन नाम के एक ऐसे कैरेक्टर के ऊपर हां वही गजब बेज्जती है जब बेजती वाले भैया जिसकी शादी होने वाली है और बारात वाली रात ही न्यूज़ आती है कि जिस कंपनी में वो काम करता था वो कंपनी ही डूब चुकी है मतलब नौकरी तो गई तो आखिर इसके बाद लखन जो शादी के बाद ख्वाबों वाली सपने देख रहा था वो उसे पूरा करने के लिए क्या कुछ करता है और इस सफर में उसकी हेल्प आखिर उसकी बीबी माधुरी कैसे करती है ये सब कुछ जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी जो कि वाकई बेहद ही कमाल की है और अच्छी बात यह है कि इस सीरीज को आप youtube के साथ MX Player और JioCinema में भी बिलकुल फ्री में देख हाकते हो।
9. The Aam Aadmi Family
अगली सीरीज है 2016 में आई The Aam Aadmi Family जिसे से imdb 8.4 की रेटिंग मिली हुई है और इस सीरीज के अब तक टोटल फोर सीजन आ चुके हैं और शायद ये इंडिया की पहली सीरीज थी जो इंडिया में चल रहे है मिडिल क्लास फैमिली की सभी खटपट नोक झोक को इतनी खूबसूरत तरीके से दिखाने का काम किया था जिसे आप आए दिन अपने फैमिली के किस्सों से भी रिलेट कर सकते हो जो कि ZEE5 पे अवेलेबल और अपनी पूरी फैमिली के साथ एक बार जरूर देखें।
8. Laakhon Mein Ek
बड़े-बड़े शहरों में ऐसे छोटी छो वीडि रोज बना हां यार सब्सक्राइब कर देना हां पक्का नेक्स्ट नंबर एट पे है 8.2 imdb के साथ 2017 में आई Laakhon Mein Ek जिसकी अब तक टोटल टू सीजन चुके हैं जिन दोनों की स्टोरी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है हां पर फोकस स्टूडेंट लाइफ पे ही है जिसमें सीजन वन में एक ऐसे लड़के की स्टोरी दिखलाई गई जो कि अपने पेरेंट्स के पोर्स के कारण आईटी में एडमिशन ले लेता है पर उसका इंटरेस्ट बिल्कुल भी नहीं होता तो आखिर एडमिशन ले लेने के बाद उसके लाइफ में आखिर क्या कुछ होता है और सीजन टू में एक मेडिकल स्टूडेंट के लाइफ के ऊपर फोकस करती है ओवरऑल ये दोनों सीरीज वाका काफी तगड़ी है तो मिस बिल्कुल मत करना।
ये भी पढ़े : Top 5 Adult Series जो नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर मचा रही हैं धूम!
7. Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi
माई हवा जाई बाब अगली सीरीज है 2022 में आई सोनी लाइफ पे एक देसी इंटरेस्टिंग सीरीज Nirmal Pathak Ki Ghar Wapsi जैसे imdb 8.4 की रेटिंग मिली हुई है जिसकी स्टोरी मेनली फोकस करती है निर्मल नाम के एक ऐसे बंदे की जो कि सालों सालों बाद अपने गांव आया होता है और काफी लंबे टाइम के बाद गांव आने के बाद यहां के कुछ तौर तरीके उसे काफी अजीब लगते हैं और कुछ पुराने सोच रखने वाले लोगों से वो उनका आंखें सामना कैसे करता है ये सब कुछ तो आपकी सीरीज देखकर ही जानो जिसे आप डेफिनेटली अपनी पूरी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हो.
6. Hostel Daze
व्हाट आर योर वीकनेसेस फिजिक्स केमिस्ट्री और घुटने में दर्द रहता है कभी-कभी इसी के साथ लिस्ट में अगले नंबर सिक्स के प्लेस पे एक ऐसी सीरीज है जिसे अपने फैमिली वालों के साथ देखने की गलती तो बिल्कुल भी मत करना जो कि है Hostel Daze जिसके अब तक टोटल टू सीजन आ चुके हैं और imdb 8.5 की काफी तगड़ी रेटिंग मिली हुई है जिसकी पूरी स्टोरी हॉस्टल में रह रहे कुछ स्टूडेंट के लाइफ के ऊपर फोकस करती है और कुछ जगहों पे ये तो आपको विश्वास ही नहीं होगा कि आखिर कोई इस तरह की चीज इस सीरीज में आखिर कैसे दिखा सकता है और हां गालियां तो भर भर के डाली गई तो अपने दोस्तों के साथ ही देखना काफी एंजॉय करोगे जिसे आप सभी डायरेक्टली प्राइम वीडियो से देख सकते हो.
5. Flames
क्या अबे तुझे उसकी लिपस्टिक का फ्लेवर भी नहीं पता अबे थोड़ा धीरे बोल लेना यार इसी के साथ अगली सीरीज है प्राइम वीडियो की ही ओर से एक और टीनेज रोमांटिक सीरीज Flames जिसके अब तक टोटल 4 सीजन आ चुके हैं imdb 8.9 की काफी तगड़ी रेटिंग मिली हुई है जिसकी स्टोरी मेनली फोकस करती है रजत नाम के एक ऐसे लड़के और उसके दोस्त पांडे की जिनकी ट्यूशन क्लास में एक न्यू खूबसूरत लड़की की एंट्री होती है और आखिर इसके बाद रजत और उनके बीच की आखिर लव स्टोरी किस तरह से आगे बढ़ती है सीरीज में काफी खूबसूरत तरीके से दिखलाई गई है जो कि कहीं ना कहीं आपको अपने टीनेज की याद दिलाने ही वाली है सीरीज काफी स्वीट सी है तो एक बार जरूर देखना।
4. Yeh Meri Family
मम्मी ना रिमोट कंट्रोल होती है चैनल ही बदलती रहती है पढ़ रहे तो खा लो खा रहे तो सो जाओ सो रहे तो जाग जाओ जाग तो पढ़ने बैठ जाओ दूध पी लिया हां पहले नहा लेता इसी के साथ अगली सीरीज है टीवी फॉलो की ओर से एक बेहद ही इंटरेस्टिंग मोस्ट वच सीरीज ये Yeh Meri Family जिसे imdb 9.0 की काफी बवाल लेवल की रेटिंग मिली हुई है और हो भी क्यों ना सीरीज है ही इतनी खूबसूरत जिसकी स्टोरी मेनली फोकस करती है 90 के दौर में एक ऐसी स्वीट सी फैमिली की जब बच्चों की समर वेकेशन चल रही होती है और घर में चल रहे फैमिली ड्रामा को जिस तरह से सीरीज में दिखलाई गई है आप अपने बचपन से काफी रिलेट कर पाओगे जो कि आपको पेट पकड़ के हंसने के साथ इमोशनल भी करने वाली है इस सीरीज के अब तक टोटल टू सीजन आ चुकी है और अच्छी बात ये है कि इस सीरीज को आप बिल्कुल फ्री में amazon mini tv पर देख सकते हो।
3. Kota Factory
Kota Factory जिसका सीज़न 1 काफी हिट होने के बाद, सीज़न 2 और सीज़न 3 Netflix पर release हो चुकी है और IMDb RATING 9.0 की अच्छी रेटिंग मिली है। जिसकी स्टोरी कोटा में आए स्टूडेंट के ऊपर फोकस करती है जिसमें स्टूडेंट के ऊपर फैमिली की प्रेशर करियर बनाने टेंशन कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्रेशर के साथ न में हो रहे हार्मोनल मैनर्स को जिस तरह से सीरीज में दिखलाई गई है वाकई काफी तगड़ी है और स्पेशली जीतू भैया के कैरेक्टर को आप काफी पसंद करने वाले हो सीरीज नो डाउट काफी नेक्स्ट लेवल की है तो मिस बिल्कुल मत करना।
2. Aspirants
ओ एक सब्जेक्ट डिसाइड नहीं हो रहा इससे यार देश के बठ डिसीजन कैसे लेगा नेक्स्ट नंबर टू पे है टीवी ऑफ आलो की और से एक और मास्टर पीस सीरीज Aspirants जिसके अब तक टोटल टू सीजन आ चुके हैं और imdb 9.2 की काफी बवाल लेवल की रेटिंग मिली हुई है है जिसमें स्टोरी मेनली फोकस करती है तीन ऐसे दोस्तों की जो कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और देश के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो आखिर उनके इस यूपीएससी के सफर में उन्हें आखिर क्या कुछ प्रॉब्लम फेस करने को पड़ते हैं और क्या वो अंत तक अपने मंजिल तक पहुंच पाते हैं या नहीं और अगर हां तो आखिर कैसे ये सब कुछ जानने के लिए तो आपको ये सीरीज देखनी होगी जिसे आप डायरेक्टली प्राइम वीडियो से देख सकते हो.
1. Gullak
अरे यार अन्नू गजब लूट है भाई ये देखो गेमिंग फीस ₹1500 और 6000 रुपया मिसलेनियस मिसलिन मैलेस अरे मिसलेनियस यार तो चलिए फाइनली बढ़ते हैं आज के इस लिस्ट में नंबर वन पे और नंबर वन के प्लेस पे है नो डॉट TVF (The Viral Fever) वालों की ही ओर से 2019 में आई एक बेहद ही तगड़ी फैमिली ड्रामा सीरीज गुल्लक जिसके अब तक टोटल फोर सीजन आ चुके हैं और चौथा सीरीज तो बस कल ही रिलीज की गई है वहीं imdb में इस रीज को 9.1 की काफी तगड़ी रेटिंग मिली हुई है जिसकी स्टोरी मेनली फोकस करती है एक ऐसी मिडिल क्लास फैमिली की जिसमें मिडिल क्लास फैमिली में आए दिन कुछ ऐसे किस्सों को दिखलाई गई है जिसे आप में से हर किसी अपने फैमिली से रिलेट जरूर कर पाओगे सीरीज बेहद ही खूबसूरत है जो कि आपको बिल्कुल ओरिजिनल फील होती है और किसी भी एंगल से एक्टिंग तो लगती नहीं जिसे आप डेफिनेटली अपनी पूरी फैमिली के साथ काफी एंजॉय कर सकते हो जिसे आप सभी SonyLIV से डायरेक्टली देख सकते हो. तो उम्मीद करता हूं ये सभी सीरीज आप सभी को पसंद जरूर आए होंगे।