ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2016
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने तथा प्रदेश के तेज गति से औद्योगिक विकास के लिए प्रति 2 वर्ष में किया जाने वाला वैश्विक निवेश सम्मेलन 2016 का आयोजन 21 से 23 अक्टूबर, 2016 को मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर में ब्रिलिएंट कॉन्वेंट सेंटर में सफलतापूर्वक किया गया।
प्रदेश सरकार का यह भाषा वैश्विक निवेशक सम्मेलन था, पिछला सम्मेलन भी अक्टूबर 2014 में इंदौर में आयोजित हुआ था। पाचवे वैश्विक सम्मेलन में 5000 से अधिक विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमें से 3000 प्रतिनिधि पूरे विश्व से आए जिन्होंने 42 देशों का प्रतिनिधित्व किया। इनमें विभिन्न देशों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा पांच सहयोगी देशों संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, जापान, यू.के. तथा सिंगापुर के राजू शामिल थे।
वैश्विक सम्मेलन के इस केंद्र ने विभिन्न कंपनियों को अपने उत्पादन ओ तकनीकी यांत्रिकी उपकरणों को प्रदर्शित करने का एक वैश्विक मंच प्रदान किया। मध्य प्रदेश शासन के प्रतिष्ठापूर्ण वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन एमपी प्राइवेट (मध्य प्रदेश व्यापार एवं निवेश सहयोग निगम) द्वारा किया गया।
इंदौर में संपन्न दो दिवसीय नोबेल इन्वेस्टर्स समिट 2016 में प्रदेश के निवेश के विभिन्न क्षेत्र में लगभग 2630 निवेश आशय प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों में 5,62,847 करोड रुपए का पूंजी निवेश प्रस्तावित है। इनमें से कुछ प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार है –
- आदित्य बिड़ला समूह द्वारा विभिन्न क्षेत्र में 20,000 करोड रुपए का पूंजी निवेश।
- सिंटेक्स लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड रुपये का।
- प्राक्टर एंड गैंबल द्वारा 1,100 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश।
- मायलान लैब द्वारा सात सौ करोड़ रुपये।
- मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम, भारत सरकार के उपक्रमों द्वारा 2700 मेगावाट क्षमता और सौर ऊर्जा की संयंत्रों की स्थापना पर 20,700 करोड जिसमें इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के 4,760 करोड़ रुपए निवेश आशय के प्रस्ताव सम्मिलित है।
- ल्यूपिन इंडिया लिमिटेड द्वारा 380 करोड।
- एस्सार समूह द्वारा 4500 करोड़ रुपये।
- हेटिच द्वारा 400 करोड़ रूपये।
- आईटीसी लिमिटेड 600 करोड़।
- मयूर यूनीकोटर्स 200 करोड़।
- अजंता फार्म 400 करोड़।
- वर्धमान 780 करोड़।
- सागर मैन्युफैक्चरिंग 965 करोड़।
- रुसन फार्मा 700 करोड़।
- छिंदवाड़ा प्लसएसईजेड विकास के लिए 25 100 करोड़।
- एवगॉल लिमिटेड 230 करोड़।
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग
रक्षा उत्पादन मंत्रालय
गेम गैरेज फैक्ट्री (जबलपुर), युद्ध उपकरण के लिए।
गवर्नमेंट ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (खमरिया), युद्ध उपकरण के लिए।
हेवी व्हीकल फैक्ट्री (जबलपुर), रक्षात्मक एवं भारी व्यवसायिक वाहन।
रेल मंत्रालय
रेलवे कोच फैक्ट्री (भोपाल), रेल के डिब्बों का निर्माण।
वित्त मंत्रालय
सिक्योरिटी पेपर मिल (होशंगाबाद), बैंक नोट छापने का कागज।
करेंसी प्रिंटिंग प्रेस (देवास) कागजी मुद्रा।
भारतीय खाद्य निगम
कॉटन सीड सॉल्वेंट एक्सट्रैक्शन प्लांट उज्जैन कपास बीज एवं मूंगफली का तेल।
राष्ट्रीय कपड़ा उद्योग निगम
दिन्यू भोपाल टैक्सटाइल लिमिटेड (भोपाल) सूती कपड़ा एवं सूत।
हीरा मिल्स लिमिटेड आगरा रोड (उज्जैन) सूती कपड़ा एवं सूत।
स्वदेशी कॉटन एंड फ्लावर मिल्स लिमिटेड (इंदौर) सूती कपड़ा एवं सूत।
इंदौर मालवा यूनाइटेड मिल्स लिमिटेड (इंदौर) सूती कपड़ा सूत।
बुरहानपुर ताप्ती मिल्स लिमिटेड बुरहानपुर सूती कपड़ा एवं सूत।
खनन मंत्रालय
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, (नागपुर)
हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट, (बालाघाट)
टेलीकॉम
टेलीकॉम फैक्ट्री (जबलपुर), टेलीफोन से संबंधित उपकरण।
अन्य केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान
भारत हेवी इलेक्ट्रॉकल्स लिमिटेड (भोपाल),
स्विच गियर, कंट्रोल गियर, ट्रांसफॉर्मर, टरबाइन ट्रक्शन।
नेशनल न्यूज़ प्रिंट एंड पेपर (नेपानगर), अखबारी कागज।
ग्रे आयरन फाउन्ड्री (जबलपुर), कच्चा लोहा।
राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योग
मध्यप्रदेश राज्य उद्योग निगम
रतलाम अल्कोहल प्लांट एंड कार्बन डाइऑक्साइड इंडस्ट्री (रतलाम) स्प्रिट, अल्कोहल तथा कार्बन डाइऑक्साइड।
ग्वालियर लेदर फैक्ट्री एंड टेनरी (ग्वालियर) जूते, तंबू एवं त्रिपाल।
छाता उद्योग (महू), ठोस कमानी।
टिंबर ट्रीटमेंट प्लांट (इंदौर), इमारती लकड़ी।
ब्रूश एवं स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज (इंदौर), ब्रूश तथा खेल सामान।
कृषि उपकरण फैक्ट्री (खंडवा), पंप एवं पंपिंग सेट।
मेटल वर्क्स (विदिशा), जी. आई. कटीले तार, तार की किले।
साइकिल उद्योग (गुना), साइकिल एवं उपसाधन।
फर्नीचर वर्क्स (जबलपुर), फर्नीचर।
भोपाल उद्योग (भोपाल) फर्नीचर।
मध्य प्रदेश स्टेट टैक्सटाइल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल
सनावद कताई मिल सनावद जिला खरगोन, सूती धागा।
कृषि उद्योग विकास निगम द्वारा स्थापित उद्योग
कीटनाशक संयंत्र (बीना), बी. एच। सीटी. ईटी. मेलाथियान एवं कालबोरिल।
जीवाणु खाद संयंत्र (भोपाल), राइजोबियम कल्चर – एजेटो वेक्टर।
ऑयल एवं पशु आहार संयंत्र (मुरैना), सरसों तेल एवं पशु आहार।
पोषण आहार संयंत्र (धार), पोषण आहार।
फल संवर्धन इकाई (भोपाल), जेम, जेली, केचप एवं पेय।
यांत्रिक कृषि प्रक्षेत्र (बाबई), प्रमाणित बीज रेशम उद्योग।
एग्रो इंडस्ट्रियल कांपलेक्स एवं निर्माण इकाईया-28 बायोगैस संयंत्र ड्रम, सोलर कुकर, अन्न भंडारण कोटिया, ट्रैक्टर एवं बैल चलित कृषि उपकरण, रेलगाड़िया ट्रेलर टैंकर।
डेयरी फॉर्म (बाबई) दुग्ध उत्पादन।
संयुक्त क्षेत्र की इकाइयां
एमपी एग्रो मोरारजी फर्टिलाइजर्स लिमिटेड इटारसी (जिला होशंगाबाद), दानेदार मिश्रित खाद्य।
मध्य प्रदेश के प्रमुख उद्योग तथा शहर
- सूती कपड़ा उद्योग – खंडवा, भोपाल, देवास, रतलाम, मंदसौर, बुरहानपुर, ग्वालियर, उज्जैन, इंदौर आदि
- सीमेंट फैक्ट्री – बानमोर, सतना, कैमूर, जामुल, सिलटा, मैहर।
- स्टील कास्टिंग फाउंड्री – देवास, कुम्हारी, शाजापुर, उज्जैन एवं रिरोलिंग मिल्स मंदसौर, इंदौर, भिलाई, ग्वालियर, बांगरोद।
- कोयला खान इंडस्ट्रीज – छिंदवाड़ा, शहडोल, सीधी, बैतूल।
- शक्कर मिल – जावरा, सीहोर, कैलारस, बालोदा, महिदपुर, डबरा।
- कागज मिल्स – अमलाई, नेपानगर।
- मिनी स्टील प्लांट – इंदौर, रतलाम, देवास, शाजापुर।
- स्ट्राबोर्ड तथा कागज स्काई – अमलाई, रतलाम, विदिशा, सीहोर, भोपाल, उमरिया।
- लकड़ी के खिलौने – भोपाल, रीवा, रतलाम, ग्वालियर।
- चमड़ा उद्योग – देवास।
- कंप्रेस्ड ऑक्सीजन और डिसॉल्वड एसिटिलीन – इंदौर।
- आर्ट एंड सिल्क फैब्रिक्स – इंदौर।
टी.सी.एस. ने मध्य प्रदेश के इंदौर में सुपर कॉरिडोर पर 500 करोड़ की लागत से दो चरणों में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कैंप स्थापित करने हेतु भूमि पूजन किया।