कोरोना पॉजिटिव छात्र को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने से रोका


कोरोना पॉजिटिव छात्र को जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने से रोका
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


 

इंदौर | राजगढ़ से जेई एडवांस्ड की परीक्षा देने रविवार को इंदौर पहुंचे कोरोना पॉजिटिव छात्र को परीक्षा देने से रोक दिया गया। कलेक्टर ने छात्र के भविष्य के लिए परीक्षा संचालन कमेटी से आइआइटी कानपुर और दिल्ली चर्चा की, लेकिन जवाब मिला प्रोटोकॉल नहीं।

छात्र ने बताया, चार दिन पहले रिपोर्ट पाॉजिटिव आई थी। इस पर आइआइटी दिल्ली से मेल और मैसेज से संपर्क करने की कोशिश की, जिसका अब तक जवाब नहीं मिला। भाई ने कॉल कर समस्या बताई को उन्होंने कहा, अगर हमें जानकारी नहीं होती तो यह बच्चा एग्जाम दे पाता, लेकिन संक्रमित छात्र के लिए ए्जाम का प्रावधान नहीं है। अपनी समस्या को लेकर पीएमओ, शिक्षा मंत्री, आइआइटी दिल्लती सभी को ट्वीट किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। छात्र का नाम कोरोना प्रोटोकाल के तहत नहीं लिखा जा रहा है।

पिता ने उधार लेकर कराई थी कोचिंग

छात्र के भाई ने बताया, वह 3 साल से तैयारी कर रहा है। पिता राजगढ़ में किराए की दुकान में फोटौकॉपी मशीन चलाते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसके बावजूद उधार लेकर उसे इंदौर में कोचिंग करवाइ| जेईई मेंन में ईडल्यूएस कैटेगरी में 96,8% हासिल किया था।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now


Leave a Comment